Ind vs Sl 3rd ODI: भारतीय मैनेजमेंट तीसरे वनडे के लिए इन 2 बदलाव के लिए तैयार, संभावित XI पर गौर फरमा लें

India vs Sri Lanka: भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. और अब कप्तान रोहित की नजर लंका के सफाए पर है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ind vs Sl 3rd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की नजर श्रीलंका के सफाए पर टिकी है
नई दिल्ली:

टीम रोहित रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान श्रीलंका का सफाया करने मैदान पर उतरेगी. फिलहाल भारत सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. पहला मैच भारत ने 67 रन और दूसरा मैच चार विकेट से अपने नाम किया था. अब जबकि सीरीज पर पहले से ही भारत का कब्जा हो चुका है, तो जाहिर है कि मैनेजमेंट इस आखिरी मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकता है. मतलब इस मैच कमें वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, तो अक्षर पटेल और अभी तक ज्यादा प्रभावी न रहे मोहम्मद शमी लेफ्टी पेसर के लिए रास्ता बना सकते हैं. 

बल्लेबाजों की बात करें, तो मैनेजमेंट ओपनरों से कोई छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं है, तो विराट कोहली का भी नंबर तीन पर खेलना पक्का है. वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के क्रमश: नंबर चार और पांच पर खेलने की उम्मीद है. हार्दिक चिर-परिचित नंबर छह पर खेलेंगे. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर नंबर-7 पर खेलने आएंगे. 

इस मैच के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसके लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम रोहित की प्राथमिकता रविवार को सीरीज सफाए पर है. तीसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित इलेवन इस प्रकार है:

Advertisement

ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान), शुमबन गिल

मिड्ल ऑर्डर:  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर

स्पिनर: कुलदीप यादव

पेसर: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक

ये भी पढ़ें: 

*न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित तीनों भारतीय टीम में केवल ये 4 खिलाड़ी है कॉमन

*जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने जमकर लिए मज़े

*"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

Advertisement

VIDEO: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी हैं कॉमन, चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
WPL 2025: कौन हैं Simran Shaikh महिला प्रीमियर लीग 2025 की नई नायिका | Gujarat Giants