श्रीलंका के खिलाफ भारत एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. और अब जब बल्लेबाजी मिली है, तो इससे पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल करने वाले लेफ्टी रवींद्र जडेजा को उस बड़े रिकॉर्ड का प्लान करने का भी मौका मिल गया, जिस पर उनकी पिछले लंबे समय से नजरें गड़ी हुयी हैं और यह रिकॉर्ड बॉलिंग से जुड़ा है. और यह ऐसा कारनामा है, जो उनसे पहले सिर्फ चार ही भारतीय दिग्गज कर सके हैं.
इस बात में दो राय नहीं कि जिस अंदाज में जडेजा ने पिछले टेस्ट में प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि 33 साल के जडेजा इन चारों में से कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. जडेजा से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्नरन अश्विन और हरभजन सिंह ही ऐसा कर सके हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को पाकिस्तान में मिल रहा है ऐसा खाना, लाबुशेन ने PHOTO शेयर किया
दरअसल जडेजा की नजरें लगी हैं जल्द से जल्द टेस्ट में नौ विकेट और लेने पर. यह कारनामा करते ही जड्डू इस फौरमेट में अपने ढाई सौ विकेट पूरा कर लेंगे. और जैसी पिच बेंगलुरु में भारत को मिली है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह जल्द ही इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे और जडेजा को इस आंकड़े को छूने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. और ऐसा करते ही जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास में ढाई सौ विकेट और दो हजार रनों के डबल बनाने का कारनामा करने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: गेंदबाज को नहीं हुआ यकीन, दूसरे ही ओवर में यास्तिका ने तूफानी स्टाइल में ठोके 3 चौके, देखिए VIDEO
मोहाली टेस्ट से की थी धमाकेदार वापसी
जडेजा मोहाली टेस्ट से पहले चोट के कारण करीब तीन महीने से सक्रिय क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने मोहाली से पहले अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. और जब जडेजा चोट से उबरकर लौटे, तो उन्होंने गेंद और बल्ले से मानो तूफान मचा दिया. पहले नाबाद 175 रन की पारी टीम के लिए जरूरत के समय खेली, तो गेंदबाजी में नौ विकेट लिए थे.
VIDEO: IPL से होने वाली माई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?