IND vs SL: अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण में बदलाव के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम रोहित श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतकर लगातार दूसरी श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी. पिछले साल टी20 विश्व कप के शुरू में बाहर हो जाने के बाद भारत को अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने के लिये मजबूर होना पड़ा. उसने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और अब वह एक बदली हुई टीम नजर आ रही है. चलिए कुछ खास बातों पर नजर दौड़ा लेते हैं:
पिछले मैच का सबसे बड़ा पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में अभी समय है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में खिलाड़ियों का एक समूह तैयार है, जिसका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के लिये जूझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने इशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया और यह पिछले मैच का बड़ा पॉजिटिव रहा था टीम रोहित के लिए.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टेस्ट टीम सीरीज खेलने भारत पहुंची, नामों पर एक नजर डाल लें
मौसम और पिच दोनों ही हो चले खतरनाक
जब भारत आखिरी बार यहां खेला था, तो बॉरिश ने टॉस की भी इजाजत नहीं दी थी. और यही खतरा इस बार भी मंडरा रहा है. धर्मशाला में आखिरी बार टी20 मुकाबला साल 2016 में खेला गया था. ऐसे में यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि पिच कैसा बर्ताव करेगी. दोनों ही टीमों के लिए पिच पहेली हो चली है.
..तो बदल जाएगा रोहित का प्लान
यदि ऋतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. यदि गायकवाड़ फिट होकर वापसी करते हैं तो रोहित शनिवार को फिर से ऐसा कर सकते हैं. रोहित अच्छी लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 44 रन की प्रवाहमय पारी खेली. विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है.
जडेजा पर बरकरार रहेगी नीति
रोहित ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रवींद्र जडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है. इस श्रृंखला से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और यदि उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. दूसरी तरफ श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिये विशेष प्रयास करने होंगे. शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने तथा मुख्य स्पिनरों महीश थीक्षणा और वैनिंदु हसारंगा की अनुपस्थिति में उसकी टीम पहले मैच में जूझती नजर आयी. लखनऊ की तुलना में यहां रात को अधिक ठंड रहने की संभावना है. खिलाड़ियों को ऐसे में परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाना होगा.
यह भी पढ़ें: पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ बोले, मिल गया नंबर-3 पर विराट कोहली का बैकअप
दूसरे मैच की दोनों देशों लगभग XI टीम इस प्रकार हैं
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन (विकेटकीपर) 3. श्रेयस अय्यर 4. संजू सैमसन 5. दीपक हूडा 6. वेंकटेश अय्यर 7. रवींद्र जडेजा 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. दनुष्का गुनाथिलका 3. पथुम निसानका 4. चरिथ असालंका 5. जनिथ लियानगे 6. निरोशन डिकवाला (विकेटकीपर) 7. चमिका करुणारत्ने 8. दुष्मंथा चमीरा 9. जेफ्री वांडेरसे 10. प्रवीन जयविकर्मा 11. लाहिरु कुमारा
(इनपुट: भाषा)