IND vs SL 1st Test: इस भारतीय फाइनल XI के श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने की पूरी संभावना, देख लें

IND vs SL 1st Test: भारत ने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसमें दो स्थान खाली हैं और जब विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिये उतरेंगे तब ये तीनों युवा खिलाड़ी इन स्थानों पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
IND vs SL 1st Test: अश्विन को XI में जगह बनाने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पहला टेस्ट मैच 4 से मोहली में
  • विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा
  • सीरीज में खेले जाएंगे 2 टेस्ट मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

IND vs SL: रविवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज के बाद अब करोड़ों भारतीय फैंस की चाह है कि जैसा सफाया टी20 में भारत ने किया, ठीक वैसा ही सूपड़ा साफ अब लंका का टेस्ट में होना चाहिए. मार्च 4 से इस सीरीज के शुरू हो रही है और  रोहित शर्मा का कप्तान के रूप में पहला टेस्ट भारत के मध्यक्रम के लिये भी नये युग की शुरुआत करेगा. इसमें शुभमन गिल और हनुमा विहारी को अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिये तैयार किया जाएगा. यह अब स्पष्ट है कि रहाणे और पुजारा को इस सत्र में होने वाले तीन टेस्ट मैचों (श्रीलंका के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक) के लिये टीम में नहीं रखा जाएगा. इन मैचों में विहारी और गिल इन दोनों का विकल्प होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर को ‘बैकअप' के रूप में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: जडेजा ने 'आंखें मटकाते' हुए की बात, इरफान पठान ने लिए मजे, 'बापू आईड्रॉप चाहिए', मिला ऐसा जवाब

भारत ने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसमें दो स्थान खाली हैं और जब विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिये उतरेंगे तब ये तीनों युवा खिलाड़ी इन स्थानों पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे जिन पर पिछले एक दशक से पुजारा और रहाणे का कब्जा रहा था. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर ये तीनों फिट रहते हैं, तो चार मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में किसे बाहर बिठाया जाएगा. गिल अब खेलने के लिये तैयार हैं तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उन्हें मध्यक्रम में उतारना पसंद करेंगे. इसकी पूरी संभावना है कि गिल को रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद तीसरे नंबर पर उतारा जाएगा.

पूर्व भारतीय ओपनर देवांग गांधी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि नंबर तीन के लिये शुबमन सबसे अच्छा विकल्प है. वह पारी की शुरुआत कर सकता है लेकिन रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिये मयंक है और ऐसे में शुबमन के लिये तीसरा नंबर आदर्श होगा.' जनवरी 2021 तक राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे गांधी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले गिल को शुरू में मध्यक्रम की भूमिका के लिये तैयार किया जा रहा था. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है:

यह भी पढ़ें: अय्यर ने अनोखे अंदाज में जड़ा 'स्लैप शॉट', देखकर गेंदबाज के उड़ गए होश, देखें Video

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर)/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

गांधी ने कहा, ‘मुझे क्यों लगता है कि टीम प्रबंधन उसे नंबर तीन पर उतार सकता है क्योंकि जब हमने उस पर गौर किया था तो तब उसने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मध्यक्रम में खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था.' उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत कर चुका है तथा नंबर तीन पर वह नयी गेंद को भी अच्छी तरह से खेल सकता है.' रहाणे मुख्य रूप से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन पूरी संभावना है कि द्रविड़ और रोहित इस नंबर पर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं, जबकि विहारी छठे नंबर पर उतरेंगे.

Advertisement

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods