IND vs SL, 1st Test: अर्धशतक के बाद अलग ही स्टेज पर दिखे पंत, महज इतने गेंदों में कूट डाले 46 रन, देखें Video

मोहाली में अर्धशतक जड़ने के बाद भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत
मोहाली:

भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आज मोहाली में अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत के पास आज मौका था कि वह अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा करें, लेकिन वह महज चार रनों से यह उपलब्धी हासिल करने से चूक गए. पंत अपने पांचवें शतक से जरुर चूक गए, लेकिन मैदान में काफी अर्से बाद उनका पुराना अंदाज देखने को मिला.

दरअसल पंत ने आज शुरू में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले पहल अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान पंत ने 50 रन बनाने में कुल 75 गेंदों का सामना किया. अर्धशतक जड़ते ही पंत का कहर मोहाली में देखने को मिला. भारतीय विकेटकीपर ने आगे के 46 रन महज 21 गेंदों में कूट डाले. 

Advertisement

IND vs SL, 1st Test: मोहाली में दिखा पंत का तांडव, श्रीलंकाई स्पिनर की कर दी सिट्टी-पिट्टी गुम

पंत ने इस दौरान श्रीलंकाई 25 वर्षीय लेग स्पिनर अंबुलदेनिया को अपना जमकर निशाना बनाया. उन्होंने अंबुलदेनिया के एक ओवर में दो गगनचुंबी छक्के, दो चौके और एक डबल के बदौलत कुल 22 रन जुटाए.

Advertisement

ऋषभ पंत ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में कुल 97 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और चार गगनचुंबी छक्के निकले. यानी युवा होनहार खिलाड़ी ने आज अपनी 96 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान 60 रन केवल छक्के और चौके से बनाए. 

Advertisement

IND vs SL, 1st Test: ऐतिहासिक मुकाबले में कुछ इस तरह अंबुलदेनिया के जाल में फंसे किंग कोहली, देखें Video

Advertisement

बता दें पंत मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) का शिकार बनें. दरअसल श्रीलंका के लिए 81वां ओवर डाल रहे लकमल की पांचवीं गेंद को पंत ने सुरक्षात्मक ढंग से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को रोकने में नाकामयाब रहे. नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारत, Delegation में कांग्रेस भी
Topics mentioned in this article