IND vs SA: इतनी बुरी गत कर दी रबाडा ने रोहित की, दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने बना दिया रिकॉर्ड

Rohit Sharma, South Africa vs India, 1st Test: सेंचुरियन में दूसरी पारी में रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. और रोहित को आउट करने के साथ ही रबाडा ने स्पेशल रिकॉर्ड बना दिया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rohit Sharma:
नई दिल्ली:

Rohit Sharma vs Kagiso Rabada: ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी पेसर कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada's record) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच चली आ रही दुश्मनी आसानी से खत्म होने नहीं जा रही! दरअसल रोहित के पीछे रबाडा रूपी भूत इतनी बुरी तरह पीछे पड़ गया है कि छुड़ाए नहीं छूट रहा है. आप देखिए कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन (Centurian) में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में रबाडा ने भारतीय कप्तान को सिर्फ पांच के निजी योग पर चलता  कर दिया, तो तीसरे दिन (3rd Day) दूसरी पारी में ऐसी बेहतरीन आउटस्विंग फेंकी कि रोहित सिर्फ पोज बनाते रह गए. और गेंद टप्पा पड़ने के बाद हल्की बाहर की तरफ जाती हुई उनके स्टंप  बिखेर गई. और दूसरी पारी में तो रोहित (00) खाता भी नहीं खोल सके. और इस प्रदर्शन से कम से कम यह तो साफ हो गया कि रबाडा के खिलाफ रोहित बिल्कुल भी सहज नहीं हैं. और इसकी चुगली आंकड़े साफ-साफ कर रहे हैं

यह भी पढ़ें:

IND vs SA 1st Test: "जब मैं कोच था तब...", रवि शास्त्री ने बताया रोहित के किस फैसले से टीम इंडिया को हुई मुश्किल

Advertisement

क्या हाल किया है रोहित का!

टेस्ट मैच में रबाडा ने रोहित को बुरी तरह रुलाकर रख दिया है. बता दें कि रबाडा के खिलाफ सफेद कपड़ों में रोहित ने खेली 11 पारियों में सिर्फ 104 रन बनाए हैं. और इसमें सात बार भारतीय कप्तान को रबाडा ने आउट किया है. आप रोहित की गत इससे समझें कि रबाडा के खिलाफ रोहित का औसत सिर्फ 14.85 का रहा है.

Advertisement

रबाडा ने बना दिया स्पेशल  रिकॉर्ड

रबाडा ने रोहित की गिल्लियां बिखेरीं, तो भारतीय कप्तान को पता ही नहीं चला कि यह हुआ क्या. बहुत हद तक रोहित इनस्विंग के लिए खेलने गए थे, लेकिन यह टप्पा खाने के बाद उम्मीद से उलट, लेकिन कम आउटस्विंग हुई.  और बोल्ड करने के साथ ही रबाडा ने भारत के खिलाफ अपना पचासवां विकेट हासिल कर लिया. भारत के खिलाफ पचास विकेट लेने वाले रबाडा सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले डेल स्टेन, मोर्ने मॉर्कल, डेल स्टेन और एलन डोनाल्ड ने यह उपलब्धि हासिल की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'