Ind vs sa Team 3rd t20i: अर्शदीप का पावरफुल रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले 18 साल में इकलौते भारतीय बॉलर

South Africa tour of India, 2025: अर्शदीप ने वह कारनामा कर दिया है, जो न ही जसप्रीत बुमराह ही कर सके और न ही पूर्व में कोई और ही गेंदबाज कर सका. यह तब हुआ है, जब 100 विकेट ले चुके सरदार जी को पहला टेस्ट मैच खेलना अभी भी बाकी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
South Africa tour of India, 2025:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट में 18 साल में सबसे ज्यादा पावरप्ले विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
  • धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने तीन ओवरों में केवल नौ रन देकर तीन विकेट लिए
  • अर्शदीप ने पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में सबसे ज्यादा 48 विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लेफ्टी सरदार अर्शदीप को टी20 फॉर्मेट में सौ विकेट लेने के बावजूद भले ही अभी भी पहला टेस्ट मैच खेलना बाकी हो, लेकिन इस प्रारूप में तो उनका कोई जोड़ नहीं ही है. और इस बात पर सरदार जी ने रविवार को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में मुहर लगा दी. अर्शदीप ने बाएं हाथ से कारनामा करते हुए वह पावरफुल कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले इस फॉर्मेट में पिछले 18 साल में कोई और भारतीय बॉलर नहीं ही कर सका. धर्मशाला के हालात को दोनों हाथों से भुनाते हुए अर्शदीप ने शुरुआती 3 ओवरों का सुपर स्पेल फेंकते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर इतने ही विकेट चटकाए. 

पावरप्ले के पावरफुल बॉलर!

अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीकी ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू कर चलता किया, तो इसी के साथ ही वह पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने  वाले बॉलर बन गए. इससे पहले इस मामले में भुवनेश्वर कुमार (47) बॉस थे, लेकिन अब अर्शदीप ने पहली पायदान पर अपना नाम लिखवा लिया है. चलिए जानिए कि जब बात टी20 फॉर्मेट में शुरुआती 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की आती है, तो साल 2007 में इस फॉर्मेट का आगाज होने के बाद से शीर्ष 5 भारतीय बॉलर कौन हैं और कौन किस नंबर पर है?

टी20 में भारत के शीर्ष सबसे 'पावरफुल' गेंदबाज

विकेट             नाम            इकॉनमी रन-रेट

48           अर्शदीप सिंह           7.59

47          भुवनेश्वर कुमार         5.73

33          जसप्रीत बुमराह        6.25

21          अक्षर पटेल              7.81

21        वॉशिंगटन सुंदर          6.67

19         आशीष नेहरा            7.15
 

(खबर जारी है..)


 

Featured Video Of The Day
मर्डर.. एनकाउंटर.. गिरफ्तारी और बुलडोजर एक्शन... आपसी विवाद... बेकाबू हालात! | Uttarakhand News