IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को ट्रेनिंग के दौरान लगी थी चोट, अब आई ये अपडेट, जानिए दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं

Shardul Thakur Injury Update: भारत ने केपटाउन के लिए उड़ान भरने से पहले एक अभ्यास सत्र रखा था और शार्दुल इसी सत्र के दौरान चोटिल हुए थे. चोट शार्दुल ठाकुर के कंधे में लगी थी. खबर है कि शार्दुल ठाकुर की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shardul Thakur: अभ्यास सत्र के दौरान शार्दुल ठाकुर के कंधे में चोट लगी थी

India vs South Africa: Shardul Thakur Injury Update:  रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 3 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह मैच केपटाउन में खेला जाना है. सेंचुरियन में हुए सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी की उम्मीद करेगी. वहीं सीरीज के दूसरा टेस्ट से पहले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के ट्रेनिंग में चोट लगने की जानकारी आई थी. भारत ने केपटाउन के लिए उड़ान भरने से पहले एक अभ्यास सत्र रखा था और शार्दुल इसी सत्र के दौरान चोटिल हुए थे. चोट शार्दुल ठाकुर के कंधे में लगी थी. खबर है कि शार्दुल ठाकुर की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार,  दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कैंप से आई जानकारी के मुताबिक शार्दुल ठाकुर बिल्कुल ठीक हैं. शनिवार को सेंचुरियन में नेट सत्र के दौरान बाएं कंधे में चोट लगने वाले ऑलराउंडर के बारे में बताया गया है कि वह अच्छा कर रहे हैं. भारतीय टीम के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल का कोई स्कैन भी नहीं हुआ है और उन्हें किसी इलाज की सिफारिश नहीं की गई है. कंधे में चोट लगने के बावजूद शार्दुल ने बल्लेबाजी जारी रखी. सूत्र ने ज़ोर देकर कहा, "कोई चिंता की बात नहीं है. "कोई समस्या नहीं." बता दें, शार्दुल ठाकुर सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य से थ्रोडाउन का सामना करने के दौरान चोटिल हुए थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन के लिए उड़ान भरने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा गया था और इसमें केवल सात से आठ खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था. इनमें शार्दुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, आर अश्विन, यशस्वी जयसवाल, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत शामिल थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव होगा, इसकी संभावना अधिक है. दूसरे टेस्ट में पीठ की जकड़न के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले रवींद्र जड़ेजा भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे. फैंस की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा को बरकरार रखेगी, जिन्होंने पहले टेस्ट में पदार्पण किया था, क्योंकि वह पहले टेस्ट के दौरान असरदार रहे थे.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: अजिंक्य रहाणे का तीन शब्द का पोस्ट हुआ वायरल, चेतेश्वर पुजारा भी नहीं रहे पीछे, फैंस के बीच मची खलबली

Advertisement

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: ना खेला वनडे...ना टेस्ट...पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद बना ये अनजान खिलाड़ी, सिडनी में टूटेगा हार का सिलसिला?

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India