Ind vs SA : टीम इंडिया के 3 विकेट पर 28 रन, निगाहें आज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर

दक्षिण अफ़्रीका ने करीब 4 रन प्रति ओवर से पहली पारी में रन बनाए और काउंटर अटैक कर भारत को बैक़फ़ुट पर धकेल दिया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में 4 रन प्रति ओवर से रन बनना बहुत ज्यादा है. इसे अगली पारी में इस पर ध्यान दिया जाएगा.'

Ind vs SA : टीम इंडिया के 3 विकेट पर 28 रन, निगाहें आज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर

आज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा से उम्मीदें

खास बातें

  • टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
  • धवन, मुरली और विराट आउट
  • रोहित और पुजारा को संभालनी होगी पारी
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और शुरुआती 5 ओवरों में ही 3 विकेट झटक लिए
और पूरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम को पहली पारी में 286 रन पर समेट दिया. लेकिन भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है और 3 विकेट 28 रन पर गिर गए हैं. आज चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. 12 रन पर 3 विकेट आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स, डूप्लेसी, और क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज़ों ने तेज़ गति से रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका ने करीब 4 रन प्रति ओवर से पहली पारी में रन बनाए और काउंटर अटैक कर भारत को बैक़फ़ुट पर धकेल दिया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में 4 रन प्रति ओवर से रन बनना बहुत ज्यादा है. इसे अगली पारी में इस पर ध्यान दिया जाएगा.'

IND VS SA:..और इसलिए शिखर धवन पहले ही दिन आ गए आलोचकों के निशाने पर

30-40 रन दिए ज्यादा
भारतीय गेंदबाज़ मौका भुनाने में असफल रहे. तीन विकेट गिरने के बाद तेज़ गति से शतकीय साझेदारी हुई तो फिर 142 पर आधी टीम सिमटने के बाद भी रनों की गति कम कर बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बनाया नहीं जा सका और दक्षिण अफ़्रीका 30-40 रन ज्यादा बनाने में कामयाब हो गया. इस बात को खुद भुवनेश्वर कुमार ने भी माना. उन्होंने कहा, 'हां अगर हम देखें तो हमने 25-30 रन ज्यादा दिए हैं. हम हर 2-3 ओवर में उन्हें कुछ बाउंड्री बॉल्स दे रहे थे.'

IND vs SA: गेंदबाजों की मेहनत पर भारतीय बल्‍लेबाजों ने पानी फेरा, पहले दिन टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे

स्लिप में फिर छूटा कैच
पिछली सीरीज़ में भारतीय टीम ने स्लिप में लगातार कैच छोड़े. इस पहलू का ज़िक्र भी बार-बार हुआ. लेकिन एक बार फिर स्लिप में शिखर धवन ने केशव महाराज का कैच टपकाया जिसके बाद उन्होंने 35 रन बनाए और 2 साझेदारियां की. 

वीडियो : जब शिखर धवन की पत्नी और बच्चों के साथ हुई बदसलूकी

लाइन-लेंथ में सुधार
पहली पारी में भारतीय गेंदबाज़ों में निरंतरता की कमी दिखाई दी. भुवनेश्वर और अश्विन को छोड़ बाकी गेंदबाज़ों में एक लाइन और सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की कमज़ोरी दिखाई दी. 

आज निगाहें चेतेश्वर और रोहित पर 
भारत का स्कोर 28 रन पर तीन विकेट हैं. आज चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा पारी संभालेंगे. रोहित शर्मा वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह आज बड़ी पारी खेलेंगे. वहीं कई टेस्ट मैचों में नैया पार लगा चुके चेतेश्वर पुजारा पर भी निगाहे हैं.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com