IND vs SA: अब यह क्रिकेटर बनने वाला है पिता, भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट से हो सकता है बाहर

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
क्विंटन डी कॉक जनवरी में बनने वाले हैं पिता
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्विंटन डी कॉक बनने वाले हैं पिता
भारत के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
जनवरी में पहली बार पिता बनेंगे डीकॉक

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. दरअसल जनवरी में क्विंटन डी कॉक पिता बनने वाले हैं. ऐसे में डीकॉक उस समय पैटरनिटी लीव पर हो सकते हैं.. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाने वाला है. उसी दौरान डीकॉक अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं. डी कॉक की पत्नी साशा जनवरी की शुरुआत में बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका का यह विकेटकीपर उस समय अपनी वाइफ के साथ रहना चाहता है. बता दें कि जब विराट भी पिता बनने वाले थे तो उन्होंने भी पैटरनिटी लीव लिया था. 

Chris Lynn हुए 'लॉलीपॉप गेंद' पर बोल्ड, यकीन ही नहीं कर पाए, देखें Video

भारत की टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जएगा. सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी से होगा.  टेस्ट सीरीज के बाद बारत को 3 वनडे मचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरूआत 19 जनवरी से होने वाली है. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 23 जनवरी से होगा. 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में कोहली ने बाबर और रिजवान से क्या बात की थी, पाकिस्तानी कप्तान ने ऐसे दिया जवाब

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक 39 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 14 में भारत और 15 में साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है. इसके अलावा 10 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. पहली बार दोनों टीमों के बीच 1992 में टेस्ट सीरीज खेला गया था. आखिरी बार 2017-18 में भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, उस सीरीज को अफ्रीकी टीम  2-1 से जीतने में सफल रही थी. वैसे, 2019 में भारत के दौरे पर साउथ अफ्रीका को 3-0 से भारत ने हराया था. 

Advertisement

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Donald Trump ये क्यों बता रहे हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया? | Muqabla
Topics mentioned in this article