SA vs IND: पहले वनडे में इस खिलाड़ी के खेलते ही अधर में लटक सकता है हार्दिक पंड्या का करियर, देखें संभावित XI

India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला जाएगा. भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का हौसला बुलंद है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पहले वनडे में क्या होगी भारत की प्लेइंगइ इलेवन

India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला जाएगा. भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का हौसला बुलंद है. वहीं, भारतीय टीम नए कप्तान के साथ वनडे सीरीज में उतरेगी. चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा वनडे सीरीज भी नहीं खेल रहे हैं, जिसके कारण केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तान बनेंगे. बतौर खिलाड़ी कोहली मैदान पर उतरेंगे. एक ओर जहां फैन्स काफी समय के बाद बतौर खिलाड़ी विराट कोहली को मैदान पर खेलते दिखेंगे तो वहीं दूसरी ओर भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर भी फैन्स के मन में काफी सारे सवाल है. देखना होगा कि पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं. वैसे पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन (India's Predicted Playing XI For The 1st ODI) को देखने के बात यह अंदाजा हो जाएगा कि टीम मैनेजमेंट वनडे 2023 वर्ल्ड कप के लिए किन-किन खिलाड़ियों को लेकर योजनाएं बना रही है. 

भारत को मिला अगला ‘मिस्ट्री स्पिनर', U19 WC में करिश्माई गेंद से बल्लेबाज को किया बोल्ड, ICC भी चौंका- Video

पहले वनडे में केएल राहुल बतौर ओपनर होंगे तो वहीं शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ में किसे मौका मिलता ह, यह देखने वाली बात होगी. वैसे,  शिखर धवन सीनियर खिलाड़ी हैं और यदि चयनकर्तओं ने उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना है तो यकिनन उनहें पहले वनडे में मौका मिल सकता है. यदि रोहित शर्मा फिट होते तो शायद धवन को मौका नहीं मिलता. यानि हम पहले वनडे में धवन और केएल राहुल को बतौर ओपनर देख सकते हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर विराट कोहली नजर आएंगे. वहीं, श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

Advertisement

ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम पर कंफ्यूजन
यदि श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेलते हैं तो नंबर 5 पर पंत या फिर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. पंत विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए काफी अहम हैं. 2022 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पंत का लगातार वनडे मैच खेलना जरूरी है. वहीं, सूर्यकुमार यादव भी भारत के लिए अहम बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

वेंकटेश अय्यर बतौर ऑलराउंडर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वेंकटेश अय्यर हार्दिक पंड्या की जगह लेने को बिल्कुल तैयार है. वेंकटेश अय्यर ने हाल के समय में अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है कि उनके अंदर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की खूब काबिलियत हैं. गेंदबाजी से भी अय्यर भारत को विकेट दिला सकते हैं और बल्लेबाजी में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त परफॉर्मेंस कर खुद को साबित भी किया है. इस बार वनडे सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. 

Advertisement

शार्दुल ठाकुर
2023 वर्ल्ड कप की योजनाओं में शादुल ठाकुर भी शामिल है. यदि भारत के पास 2 बेहतरीन ऑलाउाउंडर रहे तो फिर क्या कहने. शार्दुल विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और जब भी भारत को विकेट की तलाश रहती है तो ठाकुर भारत को सफलता दिलाने में सफल रहते हैं. वनडे सीरीज में भी उनकी इस खूबी का भारत को भरपूर लाभ मिलने वाला है. 

Advertisement

केएल राहुल बनेंगे लखनऊ के कप्तान, इसके अलावा 2 और खिलाड़ी जुड़ेंगे टीम से

अश्विन या फिर चहल
यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल स्पिन अटैक के लिए कैसी रणनीति बनाते हैं. चहल को भले ही टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा है. चहल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है, यही कारण रहा कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया है. दूसरी ओर अश्विन के लिए टेस्ट सीरीज भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन छोटे फॉर्मेट में उनकी गेंदबाजी हाल के दिनों में अच्छी रही है. अश्विन साउथ अफ्रीका की पिच पर भारत को विकेट दिला सकते हैं लेकिन टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाने  के कारण चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है. भले ही पिछले कुछ सीरीज से भुवी अपने रंग में नहीं दिखें हैं लेकिन साउथ अफ्रीका की पिच पर उनकी गेंदबाजी अलग रंग में दिखाई पड़ सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. बुमराह जो इस सीरीज में भारत के उपकप्तान हैं, वनडे सीरीज में उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को फैन्स उत्सुक हैं. 

SA vs IND: पहला वनडे मुकाबला कल, कोहली के हाव-भाव पर रहेगी सबकी निगाहें

भारत की संभावित XI
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेट-कीपर) , युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।

वहीं, बात करें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे रिकॉर्ड के बारे में तो दोनों टीमों के बीच 84 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 46 मैच साउथ अफ्रीका और 35 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है. इसके अलावा 3 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला था. 

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट.

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti: Jamui दौरे पर PM Modi, जनजातीय गौरव दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा | Bihar