दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही मूल टीम में चुने गए पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने निजी कारणों से नाम वापस लिया, तो BCCI ने उनकी जगह आकाश दीप (Aakash Deep) को टीम में चुना है. और यह नाम सामने आया, तो फैंस आपस में बतियाना शुरू हो गए कि यह आकाश दीप कौन है. पिछले कुछ दिनों से दीपक चाहर के पिता खासे बीमार चल रहे हैं और इसी वजह से चाहर ने सीरीज से नाम वापस ले लिया. चलिए आपको डिटेल से बताते हैं कि यह पेसर कहां से आता है, उसका रिकॉर्ड क्या है, वगैरह..वगैरह
आकाश दीप का लिस्ट ए और आईपीएल रिकॉर्ड
शुक्रवार को ही अपना 27वां जन्मदिन बनाने वाले और घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले आकाश दीप ने राज्य के लिए 28 लिस्ट ए मैच खेले हैं. शमी भी इसी राज्य के लिए खेलेते हैं. इन 28 मैचों में आकाश ने प्रत्येक 30.4 गेंद के बाद 24.5 स्ट्रा. रेट से 42 विकट लिए हैं. वहीं, उन्होंने प्रत्येक ओवर में 4.82 रन खर्च किए हैं. आकाश निचले क्रम में बड़े शॉट भी खेलना बखूबी जानते हैं. उन्होंने घरेलू वनडे में 116.66 का स्ट्राइक रेट निकाला है, तो 16 पारियों में उनका औसत 12.72 का है. सर्वाधिक 44 के स्कोर के साथ इन मैचों में 140 रन बनाने वाले आकाश ने 11 छक्के भी जड़े हैं.
आईपीएल का कुछ ऐसा है प्रदर्शन
इस बंगाली पेसर को आरसीबी ने पिछले साल अपने साथ जोड़ा था. और उनके पेस प्राइस बीस लाख रुपये की कीमत पर ही खरीदा था. पहले ही साल आकाश ने खेले 5 मैचों में इतने ही विकेट लिए, तो इस साल उन्हें दो मैच खिलाए गए और इसमें फेंके 5 ओवरों में उन्होंने 1 विकेट लिया. साल 2022 में आकाश दो मैचों में एक बार बैटिंग आई. एक में खेलने का मौका नहीं मिला, तो एक में वह नाबाद रहे. इस साल उन्होंने 2 मैचों में 17 के औसत से इतने ही रन बनाए. एक छक्का भी जड़ा.