IND vs SA: 'वह सबसे ज्यादा 'स्वार्थी क्रिकेटर'...', कीवी पूर्व क्रिकेटर ने की खास स्टाइल में रोहित की अतुलनीय तारीफ

South Africa vs India: डुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि अब रोहित अपने खेल से थोड़ी छेड़छाड़ करते दिखेंगे. एक बात जो मैंने रोहित को लेकर पिछले 10-18 महीनों में महसूस की है, वह यह है कि लंबे और बहुत लंबे समय बाद मैंने कोई ऐसा भारतीय क्रिकेटर देखा है, जो सबसे स्वार्थी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

पिछले दिनों World Cup 2023 फाइनल में हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिर से मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. और वह बॉक्सिग-डे (Boxing Day, 26 December) से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND 1st Test) खेले जाने वाले पहले टेस्ट में सफेद कपड़ों में लंबे समय बाद नजर आएंगे. जाहिर कि अगले कुछ महीनों में ज्यादार सुर्खियां रोहित और विराट कोहली के इर्द-गिर्द रहेंगी. अब जबकि रोहित का टीम इंडिया में भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं है, तो न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल ने अनूठे अंदाज में रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि  मैंने बहुत ही लंबे समय बाद रोहित में 'सबसे स्वार्थी क्रिकेटर' करार दिया है. 

यह भी पढ़ें:

Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा

यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा

Advertisement

डुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि अब रोहित अपने खेल से थोड़ी छेड़छाड़ करते दिखेंगे. एक बात जो मैंने रोहित को लेकर पिछले 10-18 महीनों में महसूस की है, वह यह है कि लंबे और बहुत लंबे समय बाद मैंने कोई ऐसा भारतीय क्रिकेटर देखा है, जो सबसे स्वार्थी है.  उन्होंने कहा कि रोहित ने अपनी टीम को जिताने के लिए वह हर बात की है, जो वह कर सकते थे. रोहित खासकर व्हाइट बॉल-फॉर्मेट में कुछ इस अंदाज में खेले कि उन्होंने टीम के बाकी बल्लेबाजों को उनके अपने अंदाज में खेलने में मदद की. 

Advertisement

डुल ने यह भी कहा कि रोहित अब केवल वनडे में ही अच्छे कप्तान नहीं हैं. उनके भीतर नेतृत्व के नए गुण दिखाई पड़े हैं. उन्होंने कहा कि विश्व कप में हमने उन्हें विश्व कप में शीर्ष क्रम में लय प्रदान करते देखा. इस बात ने मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाजों को मनचाहे अंदाज में खेलने में मदद की. यह उनमें आया ज्यादा नहीं, बल्कि थोड़ा सा बदलाव है. मैं उन्हें विश्व कप जितना ही आक्रामक रोहित शर्मा देखना चाहता हूं. उम्मीद है कि हम टेस्ट मैच में उसी रोहित को देखेंगे.

Advertisement

रोहित की कप्तानी को लेकर डुल ने कहा कि वह बतौर कप्तान बेहतर हो रहे हैं. वह बहुत और बहुत अच्छे कप्तान हैं. वह हमेशा से एक शानदार व्हाइट-बॉल कप्तान रहे हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह रेड-बॉल के साथ थोड़ा और आक्रामक हो गए हैं. और रोहित का यही रूप देखने के लिए मैं इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra 30 जून से फिर शुरू, Uttarakhand के पिथौरागढ़ से लिपुलेख दर्रे तक पूरा रूट
Topics mentioned in this article