जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) एक तरह मैदान पर भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज धूम जलवा बिखर रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer funny memes) अपने मजाकिया मीम्स से हमेशा की तरह करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीत रहे हैं. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले जाफर ने दो बेहतरीन मीम्स पोस्ट किए. जाफर का एक मीम्स मुकाबलों में हो रही बारिश को लेकर था, जिसे उन्होंने भारत और पाकिस्तान से जोड़ा, तो दूसरा भारत और दक्षिण अफ्रीका वाले मुकाबले को लेकर था, लेकिन इस मीम्स के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी प्रशंसकों को चिढ़ाया है. बहरहाल, जाफर के ये मीम्स भारतीयों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं. आप देखिए जचाफर का अंदाज.
देखिए फैंस कैसे-कैसे जवाब दे रहे हैं
ऐसी प्रतिक्रियाओं की कतार बहुत ही लंबी है
बहुत-ए-खतरनाक
जाफर का बारिश से जुड़ा यह दूसरा मीम देखिए
फैन जाफर के दीवाने हैं
ये देखिए..
यह भी पढ़ें:
"आपने भी शोएब मलिक को नहीं किया था विश्व कप की टीम में शामिल...", जब फैंस ने वसीम अकरम को किया ट्रोल
IND vs SA T20 World Cup: आज के मैच में भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए क्यों ?
VIDEO: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी कांटे की टक्कर, भारत को रहना होगा सावधान