IND vs SA: अर्शदीप सिंह डेब्यू के बाद से कर रहे राज, इस लिस्ट में जगह बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

South Africa vs India 1st T20I, Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को सिर्फ एक सफलता मिली, लेकिन उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Arshdeep Singh: अर्शदीप ने दो ही साल में मचाई सनसनी

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 61 रनों से हरा दिया. संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 141 रन ही बना पाई और 61 रन से मैच हार गई. भारत के लिए इस मैच में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आवेश खान के खाते में दो तो अर्शदीप सिंह के खाते में एक सफलता पाई. भले ही अर्शदीप मैच में सिर्फ एक विकेट लेने में सफल हुए हो, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बना ली.

इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2022 में साउथेम्प्टन में हुए टी20 मुकाबले से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले अर्शदीप सिंह भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं. अर्शदीप के नाम 57 मैचों में 88 विकेट हासिल किए हैं. इस मैच से पहले वो हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर थे.

हार्दिक ने 106 मैचों में 87 विकेट झटके हैं. बात अगर भारत के लिए सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज की करें तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर यजुवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं और वो लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट लिए हैं और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रनों से जीत दर्ज की. यह भारत की साल 2024 में 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत थी. भारतीय टीम ने टी20 में इस साल लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.

ताजा जीत भी इसकी एक बानगी है. भारत ने साल 2024 में अपनी 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत दर्ज करते हुए 95.6 का शानदार जीत औसत निकाला है. एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 जीत के मामले में नंबर एक टीम युगांडा है. युगांडा 2023 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम थी. जिसने 29 मैच जीते थे और 87.9% जीत का प्रतिशत निकाला था.

Advertisement

2022 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम भारत थी जिसने 28 मैच, 70% जीत के प्रतिशत के साथ जीते थे. इस तरह से देखा जाए तो भारत का साल 2024 का जीत प्रतिशत बेस्ट है और यह टीम की इस फॉर्मेट में फॉर्म को दर्शाता है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में हुआ जहां विकेटकीपर संजू सैमसन ने ओपनिंग में आकर 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 21 और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलेी। भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.

Advertisement

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 141 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका अदा की. पेसर आवेश खान को भी 2 विकेट मिले। सीरीज के बाकी तीन मैच बचे हैं. दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 13 और 15 नवंबर को क्रमशः तीसरा और चौथा टी20 मैच होगा.

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम हाल में ही अपनी घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 0-3 की हार से उभरने की कोशिश कर रही है. भारत के सामने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने की सबसे बड़ी चुनौती है.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: "बुमराह की अनुपस्थिति..." न्यूजीलैंड की हार के बाद गौतम गंभीर से BCCI ने किए सवाल-जवाब, छह घंटे चली मैराथन बैठक

यह भी पढ़ें: "आज तक किसी ने..." चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान आने को लेकर PCB अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar
Topics mentioned in this article