Sanju Samson Script History: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में संजू सैमसन और तिलक वर्मा का तूफान देखने को मिला है. संजू सैमसन ने सिर्फ 51 गेंदों में शतक जड़ा तो तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में अपना शतक जड़ा. इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. इस दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी की. इस दौरान संजू सैमसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के लगाए. संजू ने 194.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रन बनाए. संजू सैमसन का यह इस साल का तीसरा शतक है और वो 2024 में एक कैलेंडर ईयर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा संजू सैमसन भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के साथ मिलकर शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1 विकेट पर 283 रन बनाए. यह दक्षिण अफ़्रीकी धरती पर किसी भी देश का सबसे बड़ा स्कोर है.
शुक्रवार रात जोहान्सबर्ग में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ. सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता. संजू सैमसन (109 नाबाद) ने अभिषेक शर्मा (36) के साथ पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 73 रन जोड़े. लुथो सिपाम्ला की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने उन्हें कैच किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. शर्मा ने 18 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए.
संजू और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़ा हो. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंदों पर 210 रन बनाए.
संजू सैमसन ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी शतक जड़ा था. लेकिन इसके बाद की दोनों पारियों में वो खाता भी नहीं खोल पाए थे. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़ा था. वहीं इस मैच में भारत की तरफ से कुल 23 छक्के और 17 चौके लगे.
इस प्रकार 206 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बने. यह किसी भी टी20 मैच में भारत की तरफ से छक्कों की रिकॉर्ड है. इससे पहले इसी साल 12 अक्टूबर को हैदराबाद में भारत ने 297 रन का स्कोर बनाया था, जिसमें 22 छक्के और 25 चौके लगे थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283 का स्कोर भारत का सबसे बड़ा और किसी भी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. दक्षिण अफ्रीका ने सैमसन-वर्मा की जोड़ी को तोड़ने के लिए सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. पावरप्ले के छह ओवरों में भारत ने 73/1 का स्कोर बनाया था. भारत के 100 रन 8.3 ओवर में और 200 रन 14.1 ओवर में बने. चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. दक्षिण अफ्रीका को सीरीज बराबर करने के लिए 284 रन बनाने हैं.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: कभी भारत को बनाया था विश्व चैंपियन, फिर क्रिकेट के चलते छोड़ा देश, अब 9 साल बदल सकती है किस्मत