Sanju Samson shows off his biceps: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और अहम मुकाबले में संजू सैमसन ने शतक जड़ा है. यह संजू सैमसन के वनडे करियर का पहला शतक तो है कि इस बल्लेबाज का यह पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी है. पार्ल के बोलैंड पार्क में हो रहे इस मैच में जब संजू बल्लेबाजी के लिए आए थे तब टीम इंडिया मुश्किल में थी. भारत ने 49 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. संजू सैमसन ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हालांकि, संजू ने भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 8 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, एक बात यह भी है कि संजू को इस दौरान ज्यादा मौके नहीं मिले. वहीं संजू ने शतक जड़कर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. संजू सैमसन ने शतक जड़ने के बाद अपने डोले दिखाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अहम मुकाबले में 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के जड़े. संजू सैमसन केरल के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में शतक जड़ा है. इसके अलावा संजू सैमसन भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में वनडे में शतक जड़ने वाले 8वें बल्लेबाज हैं.
संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरे कंट्रोल में दिखे. उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर विराट कोहली और सुरेश रैना की जोड़ी है, जिन्होंने चेन्नई में 2015 में चौथे विकेट के लिए 127 रन जोड़े थे.
बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के लिए ट्रिकी पिच पर 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए संजू सैमसन ने 108 रन बनाए तो तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: RCB के नए खिलाड़ी पर लगा चार मैचों का बैन, अंपायर को डराने का आरोप, फैंस के बीच मची हलचल
यह भी पढ़ें: जूता पहने से रोका तो काली पट्टी पहनकर उतरे उस्मान ख्वाजा, ICC के इस नियम को तोड़ने का लगा आरोप, मिल सकती है ये सजा