India vs South Africa LIVE Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अर्शदीप ने रयान रिकेल्टन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. अब क्रीज पर क्विटंन डीकॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा क्रीज पर हैं. भारत की इलेवन में एक बदलाव है. वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को इलेवन में शामिल किया गया है. सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज जीतने में सफल रहेगी. पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया था तो वहीं, दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हार का झेलनी पड़ी थी. भारत के 358 रन के स्कोर के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. ऐसे में अब दूसरे वनडे में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. खासकर गेंदबाजों को मैच विनर की भूमिका में उतरना होगा. (LIVE SCORECARD)
साउथ अफ्रीका इलेवन
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs SA 3rd ODI Live Score: कुलदीप और जडेजा से उम्मीद
कप्तान केएल राहुल ने अब स्पिन जोड़ी को अटैक पर लगाया है. कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा विकेट की तलाश मे ंहैं. साउथ अफ्रीका के 72 रन हो गए हैं. डीकॉक 36 गेंद पर 42 रन और बवुमा 44 गेंद पर 28 रन.
साउथ अफ्रीका 72/1 (14 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका 67/1
साउथ अफ्रीका के 67 रन हो चुके हैं. डीकॉक 33 गेंद पर 39 रन पर खेल रहे हैं. अपनी पारी में 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. बवुमा के साथ 67 रन की साझेदारी, अब कप्तान केएल राहुल के चेहरे पर चिंता के भाव हैं
साउथ अफ्रीका 68/1 (13.2 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका संभला
अब दोनों बल्लेबाज खुलकर खेल रहे हैं. प्रसिद्ध खासे महंगे साबित हुए हैं. 11वें ओवर में 18 रन आए, अब जडेजा ने मोर्चा संभाला है.
साउथ अफ्रीका 60/1 (11 ओवर)
डी कॉक का तूफान, लगातार दो छक्के
कृष्णा को लगातार दो छक्के, डी कॉक को अब गेंद फुटबॉल की तरह दिख रही है. लाइन और लेंथ बेहद ही असाधारण, डीकॉक अब 33 रन पर पहुंच चुके हैं. रन आउट का भी प्रयास हुआ लेकिन डी कॉक सही सलामत अपने क्रीज पर
साउथ अफ्रीका 55/1 (10.4 ओवर)
,
IND vs SA 3rd ODI Live Score: डीकॉक और बवुमा के बीच 35 रन की साझेदारी
दोनों बल्बेबाजों ने 51 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की है. पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरा था. ऐसा लग रहा है कि अब दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं. क्योंकि पिछले ओवर में डीकॉक ने एक छक्का लगाया था तो वहीं अगले ओवर में बवुमा ने भी हाथ दिखाए और राणा के खिलाफ चौका जड़ दिया है. दोनों बल्लेबाज अब अपना गियर बदल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका 41/1 (9.4 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: डीकॉक का छक्का
क्विटंन डीकॉक ने कृष्णा की गेंद पर शानदार छक्का लगाया है.
साउथ अफ्रीका 34/1 (9.0 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: फर्स्ट बॉलिंग चेंज
8.2 ओवर- 8 ओवर के बाद केएल राहुल ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. अर्शदीप की जगह अब प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए हैं. दूसरी गेंद पर बवुमा ने कवर की ओर शॉट मारा, जायसवाल ने शानदार फील्डिंग की और डाइव मारकर गेंद को पकड़ा. एफर्ट देखकर गेंदबाद गदगद.
साउथ अफ्रीका 28/1 (8.4 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: अर्शदीप और हार्षित ने की शानदार गेंदबाजी
पहले 7 ओवर का खेल हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने 23 रन एक विकेट पर बनाए हैं .बवुमा 22 गेंद पर 9 रन और डीकॉक 16 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान केएल राहुल ने अभी तक गेंदबाजी में चेंज नहीं किया है. हार्षित लगातार चौथा ओवर कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका 23/1 (7 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: हार्षित राणा की शानदार गेंदबाजी
हार्षित राणा ने अपनी तीन ओवर में दो ओवर मेडल डाले हैं. इस मैच में उनकी लाइन और लेंथ प्रभावित कर रही है. साउथ अफ्रीका 18/1 (6 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: 5 ओवर में 18/1
5 ओवर का खेल हुआ, डीकॉक 10 और बवुमा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरा था. अब दोनों बल्लेबाज जमकर खेलने की कोशिश में हैं. खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे हैं. हालांकि अभी तक भारत के गेंदबाजों ने नियंत्रण में गेंदबाजी की है.
साउथ अफ्रीका 18/1 (5 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: क्विटंन डीकॉक के बल्ले से निकले दो चौके
साउथ अफ्रीकी पारी का पहला चौका, क्विटंन डीकॉक के बल्ले से पहला चौका निकला है. थर्ड मैन की तरफ दो चौके निकले हैं. हार्षित राणा की गेंद को क्विंटन डी कॉक समझ नहीं पाए लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ चली गई. इस ओवर में दो चौके ऐसे ही आए हैं.
साउथ अफ्रीका 13/1 (4.0 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: भारत की कसी हुई गेंदबाजी
लगता है टॉस हारने से साउथ अफ्रीकी टीम घबराहट हैं. अर्शदीप और हार्षित ने कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है. बवुमा और डीकॉक संभल कर खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका 2/1 (3 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: एडेन मार्कराम नहीं, टेम्बा बवुमा आए क्रीज पर
फैन्स चौंक गए हैं. साउथ अफ्रीका ने बड़ा फैसला किया है. एडेन मार्कराम को न तो ओपिंग में भेजा गया और न ही पहले विकेट गिरने के बाद, फर्स्ट डाउन के तौर पर बल्लेबाजी करने टेम्बा बवुमा आए हैं.
साउथ अफ्रीका 1/1 (2.0 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: रयान रिकेल्टन आउट !
0.5 ओवर- अर्शदीप सिंह ने रयान रिकेल्टन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है.
ऑफ स्टंप के बाहर वाली बैक ऑफ गुड लेंथ, को शरीर से दूर ड्राइव करने की कोशिश की गई , गेंद ने बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर राहुल के पास कैच चली गई. रिकेल्टन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अब क्रीज पर क्विटंन डीकॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका 1/1 (1.0 ओवर)
IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर ओपनर क्विंटन डी कॉक और रयान रिकेल्टन मौजूद हैं. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
IND vs SA 3rd ODI Live Score: प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर क्या बोले केएल राहुल
केएल राहुल- "ट्रेनिंग के दौरान हमने ओस तो देखी थी, लेकिन रांची और रायपुर की अपेक्षा यहां देरी से आ रही है. हम स्कोर का पीछा करके देखना चाहते हैं। हमें काफ़ी अधिक बदलाव की जरूरत नहीं है. टीम में एक बदलाव किया गया है. वॉशिंगटन की जगह तिलक वर्मा आए हैं".
India vs South Africa 3nd ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा को मिला कोच का सपोर्ट
पिछले ODI में सिर्फ़ 8.2 ओवर में 85 रन देने और बहुत आलोचना झेलने के बावजूद, तीसरे ODI के लिए भी गंभीर और राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा का साथ दिया है. ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प होगा कि कृष्णा कप्तान और कोच के भरोसे पर कितना खड़े उतर पाते हैं.
IND vs SA, 3rd ODI Live: साउथ अफ्रीकी की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान) एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के,
डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज,
नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रायन रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, रूबिन हरमन, प्रेनेलन सुब्रायन,
IND vs SA, 3rd ODI Live: भारतीय इलेवन
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs SA, 3rd ODI Live: सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मिली इलेवन में जगह
भारतीय इलेवन में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर को इलेवन से बाहर रखा गया है.
IND vs SA, 3rd ODI Live: 20 टॉस के बाद भारत ने जीता टॉस
आखिरकार भारत ने टॉस जीता है. तीसरे वनडे में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs SA, 3rd ODI: कुछ देर में होगा टॉस
टॉस अब कुछ ही देर में होना वाला है. भारतीय टीम लगातार 20 दफा टॉस हार चुकी है. क्या इस बार किस्मत केएल राहुल के पलटेगी. यह देखवना दिलचस्प होगा. !
IND vs SA, 3rd ODI: विराट कोहली आज तीसरे ODI में दो बड़े माइलस्टोन तक पहुंच सकते हैं.
1. अगर कोहली 90 रन बनाते हैं, तो वह क्रिकेट इतिहास में 28,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले सिर्फ़ तीसरे बैट्समैन बन जाएंगे.
2. अगर कोहली 107 रन बनाते हैं, तो वह कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे और क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
India vs South Africa Live Score: श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के सिंहाचलम मंदिर पहुंचे गंभीर
गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे से पहले श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के सिंहाचलम मंदिर के दर्शन किए
India vs South Africa Live Score: विशाखापट्टनम पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल
विशाखापट्टनम पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. यानी भारतीय गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. इस मैदान पर भारत ने 10 में से 7 मैच जीते हैं.
India vs South Africa Live Score:विशाखापट्टनम की पिच क्या असर दिखाएगी
विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 10 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और एक मैच टाई रहा है.
India vs South Africa Live Score: प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
भारत संभावित इलेवन - यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI- क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रुबिन हरमन/ रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन
IND vs SA Live Score: तीसरा वनडे आज
विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला वनडे जीता था तो वहीं दूसरा वनडे साउथ अफ्रीकी टीम ने जीता था. ऐसे में आज जो भी टीम मैच जीतेगी सीरीज जीतने में सफल रहेगी. भारतीय टीम पर आजके मैच में दवाब होगा. भारतीय टीम सीरीज हार से बचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देना चाहेगी.













