IND vs SA, 1st T20I: नंबर-3 पर अक्षर पटेल को भेजने पर उठे गंभीर सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने दिया यह जवाब

Suryakumar Yadav on Axar Patel: इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए. इस पारी में क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों के साथ 90 रन जोड़े, जबकि डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 62 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 Suryakumar Yadav react on Axar Patel: सूर्या का बड़ा बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीता
  • भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने स्वीकार किया कि उन्हें और गिल को क्रीज पर टिककर बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी
  • सूर्यकुमार ने कहा कि साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी योजना बेहतर थी और टीम को इससे सीख लेकर अपनी रणनीति सुधारनी होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

 Suryakumar Yadav on Axar Patel at No.3:  साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मुल्लांपुर स्थित महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को 51 रन से जीता. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि उन्हें और शुभमन गिल को क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. इसके साथ ही उन्होंने स्वीकारा है कि टीम को साउथ अफ्रीका से सीखना होगा. मैच गंवाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "साउथ अफ्रीका को पहली इनिंग से ही पता चल गया था कि किस लेंथ पर बॉलिंग करनी है. यहां थोड़ी ओस थी. अगर पहला प्लान काम नहीं करता, तो हमें दूसरा प्लान अपनाना चाहिए था. हमें साउथ अफ्रीका से सीखना होगा." सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में सिर्फ 5 ही रन बना सके, जबकि शुभमन गिल अपनी पहली ही गेंद पर लुंगी एनगिडी को विकेट दे बैठे.इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 17 रन बनाए.

भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं और शुभमन गिल मिलकर एक अच्छी शुरुआत दे सकते थे क्योंकि हम हर समय अभिषेक शर्मा पर भरोसा नहीं कर सकते. जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं, उनका दिन खराब हो सकता है. मुझे, शुभमन और कुछ दूसरे बल्लेबाजों को भारतीय पारी को संभालना चाहिए था.  मुझे लगता है कि यह एक स्मार्ट चेज होता. मुझे वह जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. थोड़ी और गहराई से बैटिंग करनी चाहिए थी. लेकिन हां, हम सीखते हैं, हम कोशिश करते हैं और आने वाले अगले गेम में बेहतर करते हैं. हम देखेंगे कि अगले गेम में हमारे लिए क्या होता है."

अक्षर पटेल को नंबर 3 पर क्यों भेजा ?

इसके अलावा नंबर 3पर अक्षर पटेल को भेजने को लेकर सूर्या ने बात की और कहा कि हम बस उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. सूर्या ने कहा, "जहां तक ​​अक्षर के मूव की बात है, हमने उसे सपोर्ट किया क्योंकि वह सभी फॉर्मेट में अच्छी बैटिंग कर रहा है. बस आज रात यह क्लिक नहीं हुआ. किस्मत खराब है, लेकिन हम यहां से सीखते हैं और बेहतर होते हैं. धर्मशाला में मिलते हैं. हां, थोड़ी ओस थी, लेकिन तब भी, जब प्लान A काम नहीं कर रहा था, तो हमें जल्दी स्विच करना चाहिए था. साउथ अफ्रीका ने हमें दूसरी पारी में ठीक से दिखाया कि कैसे बॉलिंग करनी है, और हम इसे अगले गेम में भी ले जाएंगे.

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए. इस पारी में क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों के साथ 90 रन जोड़े, जबकि डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 62 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में घुसपैठियों की धरपकड़ तेज, Aligarh से Prayagraj तक हो रहा बड़ा एक्शन | CM Yogi | NDTV