SA vs IND 1st Test: इसमें कोई दो राय नहीं कि सेंचुरियन में गेंदबाजों में अगर किसी को मैन ऑफ द मैच चुनना होता, तो कोई भी शख्स बिना बहस और तनिक देर किए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को यह खिताब देता. काफी लंबे समय बाद शमी की गेंदों की वह स्विंग देखने को मिली है, जिसके लिए यह तेज गेंदबाज जाना जाता रहा है. शमी ने अपनी तीख स्विंग और स्टीक टप्पे से दक्षिण अफ्रीकियों के ऐसे दांत खट्टे किए कि वे बस हाथ मलते रहे गए. शमी ने पहली पारी में पांच सहित मैच में कुल आठ विकेट चटकाए और बाद में पुरस्कार वितरण समारोह में शमी की जमकर प्रशंसा की. वास्तव में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन स्विंग और अनुभव का परिचय दिया, जो बताता है कि इस सीमर ने वर्तमान में अपनी फिटनेस को किस स्तर पर पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन रहा बेहद खास
बहरहाल, मैच के बाद विराट ने कहा कि शमी एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है. और मेरे हिसाब से वह आज के समय में विश्व के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. मुझे उनके दो सौ विकेट लेने से बहुत ही खुशी हुयी है. उन्होंने सेंचुरियन में बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन किया. विराट ने ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों ने हमें शानदार शुरुआत दी. चार दिन में मैच जीतना दिखाता है कि हमने कैसी क्रिकेट खेली. दक्षिण अफ्रीका जीत के लिहाज से हमेशा ही मुश्किल जगह रही है, लेकिन हमने बल्लेबाजी के साथ शानदार प्रदर्शन किया और इसका बहुत ज्यादा श्रेय मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को जात है. मैच के पहले ही दिन 3 विकेट पर 370 के स्कोर से हम फायदे की स्थिति में आ गए थए.
भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारा अपनी गेंदबाजी के भीतर बहुत ज्यादा विश्वास था. हमने इस बारे में ड्रेसिंग रूम में बात की थी. अब जबकि बुमराह ने पहली बारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, तो इस पहलू से मेजबान अतिरिक्त बनाने में कामयाब रहे. जिस तरह हमारे बालरों ने साथ मिलकर गेंदबाजी की, यह मैच के परिणाम में एक मु्ख्य निशानी है.
यह भी पढ़ें: कोहली ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को हरा कर साबित कर दिया कि वही असली किंग हैं
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में 113 रनं से मात दी. इससे न केवल भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है बल्कि उसने मनोवैज्ञानिक रूप से भी मेजबानों पर वार कर दिया है. जब दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगा, तो उस पर खासा दबाब रहेगा. कुल मिलाकर भारत की दक्षिण अफ्रीकी धरती पर चौथी जीत है. और इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भारत की झोली में गिरे हैं.
VIDEO: हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी