IND vs SA: "सिर्फ एक गलती की.." सुनील गावस्कर ने बताया पहले टेस्ट में क्यों फ्लॉप हुए शुभमन गिल

भारतीय टीम को सेंचुरियन में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने बताया पहले टेस्ट में क्यों फ्लॉप हुए शुभमन गिल

Sunil Gavaskar's Blunt Take On Youngster's Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद से ही टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. शुभमन गिल इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. शुभमन गिल ने पहली पारी में 2 तो दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे. शुभमन गिल पहली पारी में नांद्रे बर्गर ने अपना शिकार बनाया था तो दूसरी पारी में मार्को जानसेन ने उन्हें बोल्ड किया था. शुभमन गिल दूसरी पारी में जब आउट हुए तब वह क्रीज पर अपने पैर जम चुके थे और उन्होंने 37 गेंदों पर 26 रन बना लिए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बताया है कि आखिर गिल दूसरी पारी में किस गलती के चलते आउट हुए.  

स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार, शुभमन गिल के आउट होने का विश्लेषण करते हुए सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,"लेंथ काफी अच्छी थी. यह फुलर लेंथ थी. लेकिन शुबमन गिल ने शायद सिर्फ एक गलती की. अगर वह मिड-ऑन की ओर खेलने की कोशिश करते तो उन्हें परेशानी नहीं होती. तब शायद बल्ले का अंदरूनी किनारा लगता. लेकिन उन्होंने मिड विकेट की दिशा में खेलने की कोशिश की."

Advertisement

 सुनील गावस्कर ने आगे कहा,"बल्ला बिल्कुल भी सीधा नहीं था, बल्ले का किनारा दिख रहा था और गेंद वहां से अंदर गई. अगर उसके बल्ले का थोड़ा सा भी किनारा दिखाई देता तो उसे अंदरूनी किनारा मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मार्को जब जेनसन ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी पिटाई हो रही थी. इसलिए उन्होंने पैड पर गेंदबाजी करने के बारे में सोचा और जब उन्होंने ऐसा किया तो वह (गिल) आउट हो गए.''

भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के सपने का इंतजार लंबा हो गया है. सेंचुरियन में भारत को सिर्फ तीन दिनों में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की दूसरी पारी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन में सात विकेट गंवा थे. गिल से अधिक रन विराट कोहली ने बनाए थे. विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा बाकी के बल्लेबाज दोहरे अंक के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए थे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: अजिंक्य रहाणे का तीन शब्द का पोस्ट हुआ वायरल, चेतेश्वर पुजारा भी नहीं रहे पीछे, फैंस के बीच मची खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjabi Songs: Kapurthala से Canada तक पंजाबी धुनों पर थिरकती दुनिया | Diljit | Karan Aujal
Topics mentioned in this article