22 days ago

IND vs SA : भारत ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया था. साउथ अफ्रीका ने 332 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. हर्षित राणा के खाते में तीन विकेट आए. अर्शदीप सिंह दो विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीत्जके ने 72 रन की पारी खेली तो वहीं, मार्को यान्सन ने 70 रन बनाकर साउथ अफ्रीकी की उम्मीद को बनाए रखने की कोशिश की थी लेकिन आखिर में भारत ने मैच को रन से जीत लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने 135 रन, केएल राहुल ने 60 और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 349 रन का स्कोर खड़ा किया था. ( Cricket Score)

दोनों  टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 1 रयान रिकलटन, 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 एडन मारक्रम (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 टोनी डी जॉर्जी, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 प्रीनालेन सुब्रायन, 10 नांद्रे बर्गर, 11 ओटेनिल बार्टमेन

India vs South Africa 1st ODI Scorecard | भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच लाइव क्रिकेट स्कोर

Nov 30, 2025 21:53 (IST)

India vs South Africa Live Score: आउट, कॉर्बिन बॉश, भारत की हुई जीत

कॉर्बिन बॉश के आउट होते ही साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 332 रन पर आउट हो गई. बॉश 67 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया. 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहले खेलते हुए 349 रन का स्कोर किया था. 

साउथ अफ्रीका 332/10 (49.2 ओवर)

Nov 30, 2025 21:49 (IST)

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रन चाहिए, आखिरी जोड़ी क्रीज पर

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रन चाहिए, कॉर्बिन बॉश क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को स्लो ओवर के लिए लगा पेनल्टी, 

Nov 30, 2025 21:45 (IST)

India vs South Africa Live Score: कॉर्बिन बॉश हिम्मत नहीं हार रहे

कॉर्बिन बॉश हिम्मत नहीं हार रहे. अब उन्होंने अर्शदीप को छक्का जमाया है. लक्ष्य कम हो रहा है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 9 गेंद पर 19 रन चाहिए. 

Nov 30, 2025 21:41 (IST)

India vs South Africa Live Score: कॉर्बिन बॉश का अर्धशतक

कॉर्बिन बॉश ने अर्धशतक ठोक दिया है, साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिर गए हैं. आखिरी जोड़ी क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका ने 316 रन बना लिए हैं. 

साउथ अफ्रीका 316/9 (47.3 ओवर)

Nov 30, 2025 21:36 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका को नौवां झटका

अर्शदीप सिंह ने नंद्रे बर्गर को विकेटकीपर अर्शदीप के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है. साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिर गए हैं. आखिरी जोड़ी क्रीज पर है. 

साउथ अफ्रीका 312/9 (46.1 ओवर)

Nov 30, 2025 21:34 (IST)

India vs South Africa Live Score: 24 गेंद पर 38 रन

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंद पर 38 रन चाहिए. कॉर्बिन बॉश ने उम्मीद जगाई है. बॉश 47 रन बनाकर नाबाद हैं. 

साउथ अफ्रीका 312/8 (46 ओवर)

Advertisement
Nov 30, 2025 21:24 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका सरेंडर करने को तैयार नहीं

कॉर्बिन बॉश सरेंडर करने को तैयार नहीं है. साउथ अफ्रीका के 300 रन पूरे हो गए हैं. अब जीत के लिए 50 रन की दरकार है. 35 गेंद शेष है. 

साउथ अफ्रीका 300/8 (44.1 ओवर) 

Nov 30, 2025 21:16 (IST)

India vs South Africa Live Score: कॉर्बिन बॉश का छक्का

कॉर्बिन बॉश हार नहीं मान रहे हैं. अब उन्होंने जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को बनाए रखा है. 

साउथ अफ्रीका 286/8 (42.3 ओवर)

Advertisement
Nov 30, 2025 21:04 (IST)

India vs South Africa Live Score: कुलदीप को चौथा विकेट

कुलदीप यादव ने प्रेनेलन सुब्रायन को आउट कर चौथी विकेट हासिल की है. भारत अब जीत की दहलीज पर है. साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिर गए हैं. 

साउथ अफ्रीका 270/8 (39.3 ओवर)

Nov 30, 2025 20:49 (IST)

India vs South Africa Live Score: वसीम जाफर का कोहली-रोहित के लिए यादगार पोस्ट

Advertisement
Nov 30, 2025 20:45 (IST)

India vs South Africa Live Score: मैथ्यू ब्रीत्जके भी लौटे पवेलियन, कुलदीप की फिरकी का जलवा

कुलदीप यादव सही मायने में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं. एक ही ओवर में मैथ्यू ब्रीत्जके और मार्को यान्सन को आउट कर कुलदीप ने एक बार फिर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है. मैथ्यू ब्रीत्जके 72 रन बनाने के बाद आउट हुए हैं. साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर चुके हैं. फ़ुलर गेंद को हवा में खेला और लांग ऑन पर आसान कैच कोहली को दे बैठे. अब क्रीज पर कॉर्बिन बॉश और प्रेनेलन सुब्रायन मौजूद हैं. 

साउथ अफ्रीका 228/7 (33.3 ओवर)

Nov 30, 2025 20:39 (IST)

India vs South Africa Live Score: यान्सन आउट, साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका

मार्को यान्सन को कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा है. शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश,  लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए, डीप मिडविकेट पर आसान कैच. साउथ अफ्रीका को छठा झटका.

साउथ अफ्रीका 228/7 

Advertisement
Nov 30, 2025 20:36 (IST)

India vs South Africa Live Score: यान्सन और ब्रिट्जके की शानदार पारी

ब्रिट्जके औऱ यान्सन मिलकर जबरदस्त पारी खेल रहे हैं. खासकर यान्सन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के कप्तान केएल राहुल टेंशन में हैं. पूर्व कप्तान रोहित से सलाह लेते नजर आए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर ली है. भारत के गेंदबाजों पर टेंशन नजर आ रहा है. 

यान्सन 38 गेंद पर 70 रन

ब्रिट्जके 79 गेंद पर 72

साउथ अफ्रीका 227/5 (33 ओवर)

Nov 30, 2025 20:14 (IST)

India vs South Africa Live Score:यान्सन का 26 गेंद पर अर्धशतक

मार्को यान्सन ने केवल 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया है. 200 के स्ट्राइक रेट के साथ यान्सन ने रन बनाए हैं. 

साउथ अफ्रीका- 198/5 (29 ओवर)

Nov 30, 2025 20:09 (IST)

India vs South Africa Live Score: मार्को यान्सन और मैथ्यू ब्रीत्जके की शानदार बल्लेबाजी

मार्को यान्सन और मैथ्यू ब्रीत्जके  के बीच धुआंधार 60 रन की पार्टनशिप, साउथ अफ्रीका का स्कोर 190 रन पर पहुंच चुके है. 

Nov 30, 2025 20:03 (IST)

India vs South Africa Live Score: मार्को यान्सन की तूफानी पारी

मार्को यान्सन धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. यान्सन 19 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं. यान्सन ने 4 चौके और तीन छक्के लगाने में सफल हो गए हैं. कप्तान केएल राहुल इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश में हैं. 

साउथ अफ्रीका- 184/5 (27 ओवर)

Nov 30, 2025 20:00 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पांचवां झटका

साउथ अफ्रीका के पांच विकेट गिर गए हैं.  मैथ्यू ब्रीत्जके अर्शतकीय पारी खेल रहे हैं. ब्रेविस को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा.

साउथ अफ्रीका 177/5  (26. 1 ओवर)

Nov 30, 2025 19:23 (IST)

मैथ्यू ब्रीट्ज़के ODI इतिहास में पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने पहले पांच ODI मैचों में पांच 50+ स्कोर बनाए (150, 83, 57, 88, 85).  इस मैच में वह निश्चित रूप से भारत के लिए एक अहम विकेट हैं,  ब्रेविस और ब्रीट्ज़के जमने की कोशिश में हैं. 

साउथ अफ्रीका 111/4 (18.2 ओवर)

Nov 30, 2025 19:21 (IST)

India vs South Africa Live Score: डेवाल्ड ब्रेविस से उम्मीद, तेज बैटिंग कर रहे

क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीत्जके क्रीज पर है. साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में पकड़ बनाए रखा है.  लेकिन ब्रेविस खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे हैं. जडेजा की गेंद पर उन्होंने दो छक्के जड़ दिए हैं. 

साउथ अफ्रीका 108/4 (18 ओवर)

Nov 30, 2025 19:08 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका को चौथा झटका

कुलदीप ने टोनी डी जोरजी को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. जोरजी 39 रन बनाकर आउट बुए. कुलदीप की मिडिल-लेग की लेंथ गेंद पैड पर लगी, उसको फ्लिक करने की कोशिश की थी, लेकिन बैट से कनेक्ट नहीं कर पाए, अंपायर ने अपील को नकारा, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया है और आखिर में टोनी डी जोरजी को LBW आउट करार दे दिया. 

साउथ अफ्रीका 77/4 (15 ओवर)

Nov 30, 2025 19:01 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 73

साउथ अफ्रीका का स्कोर 73 पर पहुंच चुका है. टोनी डी जोरजी  37 और मैथ्यू ब्रीत्जके 28 रन बनाकर खेल रहे हैं, दोनों के बीच अबतक कुल 62 रन की साझेदारी हो गई है. अब भारतीय गेंदबाज विकेट तीसरे विकेट की तलाश में हैं. दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष कर पारी को आगे बढ़ाने का काम कर दिया है. कप्तान केएल राहुल अब नई रणनीति तैयार करने की कोशिश में हैं. 

साउथ अफ्रीका 73/3 (14 ओवर)

Nov 30, 2025 18:52 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे

साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे हो गए हैं. टोनी डी जोरजी  29 और मैथ्यू ब्रीत्जके 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज पारी को संभालने की कोशिश में हैं. 

साउथ अफ्रीका 58/3 (12 ओवर), टारगेट 350

Nov 30, 2025 18:42 (IST)

India vs South Africa Live Score: अब प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लाया गया है

अब प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लाया गया है. 9 ओवर का खेल हो गया है. साउथ अफ्रीका ने 47 रन तीन विकटे पर बनाए हैं. टोनी डी जोरजी 18 और मैथ्यू ब्रीत्जके 21 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हो गई है. 

Nov 30, 2025 18:40 (IST)

साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन में

हर्षित-अर्शदीप ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की है और टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. भारत की पकड़ मजबूत हैं. क्रीज पर टोनी डी जोरजी  और मैथ्यू ब्रीत्जके किसी तरह विकेट को बचाने की कोशिश में हैं. 

साउथ अफ्रीका 47/3 (8.3 ओवर)

Nov 30, 2025 18:35 (IST)

India vs South Africa Live Score:

टोनी डी जोरजी  और मैथ्यू ब्रीत्जके मिलकर साउथ अफ्रीका के लिए कीमती रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट भी मारे हैं. 

साउथ अफ्रीका 42/3 (7.3 ओवर)

Nov 30, 2025 18:23 (IST)

India vs South Africa Live Score: अब अर्शदीप का कमाल

अर्शदीप सिंह ने मार्क्रम को आउट कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया है. मार्क्रम केवल 7 रन ही बना सके. भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद से कहर बरपा दिया है. मार्क्रम ने बाहर की लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से खेला गेंद ने बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच लेकर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. 

साउथ अफ्रीका 11/3 (4.4 ओवर)

Nov 30, 2025 18:18 (IST)

India vs South Africa Live Score: हर्षित राणा के खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाज कंफ्य़ूज

पहले ही ओवर में हर्षित ने दो विकेट निकाले और फिर अगले ओवर में सिर्फ दो रन ही दिए. 

साउथ अफ्रीका 11/2 (4 ओवर) टारगेट 350 रन

Nov 30, 2025 18:14 (IST)

India vs South Africa Live Score: भारत की शानदार गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के दो विकेट गिर गए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाया हुआ है. एडेन मार्कराम और मैथ्यू ब्रीत्जके संभल कर खेल रहे हैं. 

साफथ अफ्रीका 9/2 (3 ओवर)

Nov 30, 2025 18:09 (IST)

India vs South Africa Live Score: हार्षित राणा ने बरपाया कहर

हार्षित राणा भारत के लिए कमाल कर रहे हैं. एक ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी की कमर तोड़ दी है. गंभीर के लिए हार्षित तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. रिकेल्टन के बाद राणा ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. क्विंटन डी कॉक का कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका., अबह क्रीज पर एडेन मार्कराम  और मैथ्यू ब्रीत्जके हैं. 

साउथ अफ्रीका 8/2 (2.0 ओवर)

Nov 30, 2025 18:05 (IST)

India vs South Africa Live Score: आउट ! रयान रिकेल्टन बोल्ड

हार्षित राणा ने रयान रिकेल्टन को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. भारत को दूसरे ओवर में ही सफलता मिली है. रिकेल्टन गोल्ड डक का शिकार हुए हैं. अब क्रीज पर क्विंटन डी कॉक और  एडेन मार्कराम  मौजूद हैं. 

साउथ अफ्रीका 7/1 (1.2 ओवर)

Nov 30, 2025 17:59 (IST)

India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

साउथ अफ्रीकी की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर मार्क्रम पर रयान रिकेल्टन मौजूद हैं. भारत की ओर से अर्शदीप ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 350 का टारगेट दिया है. 

Nov 30, 2025 17:29 (IST)

India vs South Africa Live Score: भारत 349/8 (50 ओवर)

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 350 का टारगेट दिया है. भारत की ओर से किंग कोहली ने सबसे ज्यादा 135 रन की पारी खेली है, इसके अलावा केएल राहुल ने 60 और रोहित ने 57 रन बनाए.

भारत 349/8 (50 ओवर)

Nov 30, 2025 17:23 (IST)

India vs South Africa Live Score: जडेजा 32 रन बनाकर आउट

जडेजा के रूप में भारत को सातवां झटका लगा है. आखिरी ओवर का खेल हो रहा है. 

भारत 347-7(49.4 ओवर)

Nov 30, 2025 17:20 (IST)

India vs South Africa Live Score: आखिरी ओवर का खेल

आखिरी ओवर का खेल हो रहा है. जडेजा से तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद है. हर्षित राणा भी क्रीज पर मौजू हैं. 

भारत 345/6 (49.2 ओवर)

Nov 30, 2025 17:18 (IST)

India vs South Africa Live Score: केएल राहुल का छक्का और फिर आउट

राहुल का शानदार छक्का, यान्सन की चौथी गेंद पर रिवर्स होकर लगाया छक्का, इस मैदान पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर. फैन्स गदगद..लेकिन पांचवीं गेंद पर फिर से बड़ा शॉट मारने की कोशिश में राहुल विकेटकीपर द्वारा लपके गए. राहुल ने 56  गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. भारत को छठा झटका लगै. 

भारत 341/6 (48. 5 ओवर)

Nov 30, 2025 17:13 (IST)

India vs South Africa Live Score: रांची वनडे में बड़े स्कोर की ओर भारतीय टीम

भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर से हैं. जडेजा और राहुल के बीच अबतक 53 रन की पार्टनरशिप हो गई है. दो ओवर का खेल और बचा हुआ है. राहुल 53 और जडेजा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारत 329/5 (48 ओवर) 

Nov 30, 2025 17:10 (IST)

India vs South Africa Live Score: राहुल का अर्धशतक

केएल राहुल ने 50 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया है. जडेजा के साथ मिलकर राहुल ने छठे विकेट के लिए 27 गेंद पर 50 रन की साझेदारी हासिल कर ली है. 


भारत 326/5 (47.3 ओवर)

Nov 30, 2025 17:08 (IST)

India vs South Africa Live Score: राहुल और जडेजा पर जिम्मेदारी

चौका- अब डेथ ओवरों का खेल शुरू हो गया है. जडेजा और राहुल तेजी से रन बनाकर भारत के स्कोर को बड़े स्कोर की ओर से ले जाने की कोशिश में हैं. 

भारत 324/5 (47 ओवर)

Nov 30, 2025 17:03 (IST)

India vs South Africa Live Score: जडेजा और राहुल भी रन बरसा रहे

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी रन बरसा रहे हैं.  भारतीय टीम मौजूदा RR: 6.76  के साथ रन बना रही है. राहुल 46 और जडेजा 14 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत 313/5 (46 ओवर)

Nov 30, 2025 16:58 (IST)

India vs South Africa Live Score: केएल राहुल ने बदला गियर

अब केएल राहुल भी रांची में गदर मचा रहे हैं. बर्गर को केएल राहुल भी नहीं छोड़ रहे हैं. भारत के 300 रन पूरे हो गए हैं. 

भारत 301/5 (45 ओवर)

Nov 30, 2025 16:53 (IST)

कोहली ने स्टेप आउट करके बड़ा शॉट मारने की कोशिश की थी,  गेंद हवा में था.  रिकलटन ने विराट कोहली का कैच लेकर किंग की पारी का समापन किया. पवेलियन लौटते समय दर्शक कोहली का अभिवादन कर रहे थे, रिकलटन ने इनफ़ील्ड से लॉन्ग ऑफ की ओर दौड़ लगाकर उनका कैच लपका था. इस समय अब केएल राहुल और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं. देखना है कि भारत 50 ओवर में कितना बड़ा स्कोर कर पाएगा. 

भारत 284/5 (44 ओवर)

Nov 30, 2025 16:48 (IST)

India vs South Africa Live Score: विराट का बल्ला गरजा

विराट कोहली 135 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को बर्गर ने कैच आउट कराकर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया. रांची में सन्नाटा छा गया है. फैन्स निराश हो गए, लेकिन कोहली को फैन्स ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. फैन्स खड़े होकर कोहली को विदा कर रहे हैं. विराट ने 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कोहली ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए. 

भारत 277/5 (43 ओवर)

Nov 30, 2025 16:37 (IST)

India vs South Africa Live Score: रांची में कोहली का गदर

विराट कोहली तेजी से रन बना रहे हैं. 150 रन के करीब हैं. दूसरी ओर केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हो गई है.  कोहली 133 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत 266/4 (41.1 ओवर)

Nov 30, 2025 16:34 (IST)

India vs South Africa Live Score: विराट कोहली का धमाकेदार बल्लेबाजी

विराट कोहली अब वनडे के किंग बन गए हैं. कोहली किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Nov 30, 2025 16:30 (IST)

IND vs SA Live Score: रांची में जारी है कोहली का विराट रूप

शतक पूरा करने के बाद कोहली अलग रूप में बल्लेबाजी कर रहे हैं. गेंदबाजों का हाल बेहाल हैं. फैन्स रोमांच के सागर  में गोते लगा रहे हैं. 

भारत 264/4 (39.4 ओवर)

Nov 30, 2025 16:27 (IST)

IND vs SA Live Score: कोहली ने मचाई खलबली, एक ओवर में ठोके 20 रन

रांची में कोहली ने धमाका कर दिया है. शकत जड़ने के बाद विराट ने सुब्रायेन के खिलाफ गियर बदला और 39वें ओवर में 20 रन बटोरे जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल रहे. 

भारत 254/4 (39 ओवर)

Nov 30, 2025 16:25 (IST)

IND vs SA: विराट कोहली का धमाका

सबसे ज़्यादा ODI शतक Vs SA

6 - विराट कोहली (30)*

5 - डेविड वॉर्नर (30)

5 - सचिन तेंदुलकर (57)

4 - केन विलियमसन (19)

Nov 30, 2025 16:23 (IST)

IND vs SA Live Score: विराट कोहली ने शतक लगाकर रचा इतिहास

विराट कोहली अब एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

एक  इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी

52 - विराट कोहली (ODI में)

51 - सचिन तेंदुलकर (टेस्ट में)

49 - सचिन तेंदुलकर (ODI में)

45 - जैक्स कैलिस (टेस्ट में)

41 - रिकी पोंटिंग (टेस्ट में)

Nov 30, 2025 16:19 (IST)

IND vs SA Live Score: कोहली का शतक

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक ठोक दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह 83वां शतक है. 

Nov 30, 2025 16:15 (IST)

IND vs SA Live Score: 99 पर कोहली

कोहली 99 पर हैं. रांची में फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर, फैन्स उनके शतक की दुआ कर रहे हैं. 

भारत 228/4

Nov 30, 2025 16:12 (IST)

IND vs SA Live Score: 98 पर कोहली

कोहली का चौका, अब 98 रन पर खेल रहे हैं. अपने शतक से दो रन दूर.

भारत 221/4 (36 ओवर)

Nov 30, 2025 16:10 (IST)

IND vs SA Live Score: नर्वस 90s में कोहली

सेंचुरी के करीब आने के साथ विराट कोहली थोड़े धीमे हो गए हैं. इसका कुछ कारण यह भी हो सकता है कि भारत ने कम समय में दो विकेट खो दिए हैं, और कोहली के लिए एक छोर पर स्थिर रहना ज़रूरी है।.वह अब नर्वस 90s में हैं.

भारत 219/4 (35.2 ओवर)

Nov 30, 2025 16:03 (IST)

IND vs SA Live Score: विराट कोहली शतक से 7 रन दूर

कोहली शतक से 7 रन दूर हैं. उनके साथ क्रीज पर केएल राहुल मौजूद हैं. राहुल भी बराबर कोहली का साथ दे रहे हैं. 

भारत 216/4 (33.4 ओवर)

Nov 30, 2025 15:57 (IST)

IND vs SA Live Score: किंग कोहली शतक के करीब हैं

इस समय क्रीज पर कोहली और राहुल मौजूद हैं. विराट कोहली 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली अपने 83वें इंटरनेशनल शतक के करीब हैं. 

भारत 208/4  (32 ओवर)

Nov 30, 2025 15:48 (IST)

IND vs SA Live Score: सुंदर आउट, भारत को चौथा झटका

ओटनील बार्टमैन की गेंद पर सुंदर 13 रन बनाकर आउट हो गए है. अब क्रीज पर केएल राहुल विराट कोहली मौजूद हैं. भारत के 4 विकेट आउट हैं. सबकी नजर किंग कोहली पर है. विराट कोहली शतक के करीब हैं. 

भारत 200/4 (30.3 ओवर)

Nov 30, 2025 15:40 (IST)

IND vs SA Live Score: विराट कोहली की शानदार पारी

रांची में कोहली, विराट पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं. भारत 197/3

Nov 30, 2025 15:35 (IST)

IND vs SA Live Score: सुंदर का छक्का

वाशिंगटन सुंदर का छक्का,  सुंदर को इस छक्के से आत्मविश्वास मिलेगा. कोहली का भरपूर साथ दे रहे हैं. भारत का स्कोर 191 के पार हो गया है. कोहली 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारत 192/3 (28 ओवर)

Nov 30, 2025 15:31 (IST)

IND vs SA Live Score: रन आउट होने से बचे रोहित

सुंदर और कोहली के बीच रन लेने को लेकर हुई थी गलतफहमी, अच्छा हुआ कि समय रहते सुंदर अपने क्रीज पर पहुंच गए थे. भारत को यहां नुकसान हो सकता था. हालांकि कोहली  और सुंदर की किस्मत अच्छी रही. कोहली और सुंदर एक दूसरे देखकर कुछ कहना चाह रहे थे. फैन्स के लिए अच्छी खबर, फिलहाल दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं .

भारत 184/3 (27 ओवर)

Nov 30, 2025 15:28 (IST)

IND vs SA Live Score: गायकवाड़ आउट

ऋतुराज गायकवाड़ आउट, बेबी एबी ने एक कमाल का कैच लिया है. बल्लेबाज यकीन नहीं कर पा रहे. भारत को तीसरा झटका लगा है. गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

भारत 183/3 (26.3 ओवर)

Nov 30, 2025 15:25 (IST)

IND vs SA Live Score:रांची में धूम मचा रहे कोहली

रांची के फैन्स विराट की पारी देखकर फूले नहीं समां रहे हैं. फैन्स गदगद हैं. कोहली अब अपने 52वें वनडे शतक के करीब हैं ,फैन्स को उम्मीद हैं कि किंग कोहली शतक बनाएंगे. 

भारत 182/2 (26.1 ओवर)

Nov 30, 2025 15:23 (IST)

IND vs SA Live Score: एक वजह से किंग, कैफ का पोस्ट वायरल

कोहली को लेकर मोहम्म्द कैफ का पोस्ट वायरल

"विराट कोहली के पास अपने आलोचकों को गलत साबित करने की ज़िद है.. एक वजह से किंग"

Nov 30, 2025 15:20 (IST)

IND vs SA Live Score: कोहली शतक के करीब

किंग कोहली एक छोर से धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. शतक के करीब पहुंच रहे हैं. इस समय कोहली का साथ ऋतुराज दे रह ेहैं. कोहली 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. सबकी नजर विराट कोहली पर हैं. 

भारत 179/2 (25 ओवर)

Nov 30, 2025 15:11 (IST)

IND vs SA Live Score: कोहली और ऋतुराज क्रीज पर

क्रीज पर कोहली और ऋतुराज मौजूद हैं. दोनों अब संभल कर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत 166/2 (22.4 ओवर)

Nov 30, 2025 15:10 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित आउट, भारत को दूसरा झटका

रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने धमाकेदार पारी में 51 गेंद का सामना किया. रोहित को मार्को यान्सन ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा है. क्रीज पर ऋतुराज और कोहली मौजूद हैं. 

भारत 162/2 (22.1 ओवर)

Nov 30, 2025 14:57 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा ODI का 60 वां अर्धशतक

रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक पुरा कर लिया है. यह उनके वनडे करियर का 60वां अर्धशतक है. फिलहाल वह 43 गेंद में 50 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं

Nov 30, 2025 14:54 (IST)

IND vs SA Live Score: विराट कोहली ने पूरा किया ODI का 76वां अर्धशतक

विराट कोहली ने सिक्स के साथ अपने वनडे करियर का 76वां अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 50 गेंद में 118.00 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 18 ओवरों में 140/1 रन है

Nov 30, 2025 14:46 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित ने अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों ने खबर लिखे जाने तक 351-351 छक्के लगाए हैं.

Nov 30, 2025 14:34 (IST)

IND vs SA Live Score: भारत के 100 रन हुए पूरे

भारत ने अपने शुरुआती 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने इस आंकड़े को 13.3 ओवरों में हासिल किया है. रोहित शर्मा 28 गेंद में 30, जबकि विराट कोहली 39 गेंद में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (18) हैं.​​​​​​​ जिन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

Nov 30, 2025 14:20 (IST)

IND vs SA Live Score: भारत ने पहले 10 ओवर में ठोके 80/1 रन

पहला पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवरों में 80 रन बनाए हैं. विराट कोहली 26 गेंद में 30, जबकि रोहित शर्मा 18 गेंद में 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (18) हैं

Nov 30, 2025 14:10 (IST)

IND vs SA Live Score: कोहली ने बदला गियर, लगातार गेंद पर लगाए छक्के-चौके

कोहली ने लय पकड़ ली है. पारी का 8वां ओवर डालने आए नांद्रे बर्गर की 5वीं और 6वीं गेंद पर लगातार छक्के-चौके लगाते हुए अपने फॉर्म का परिचय दिया है

Nov 30, 2025 14:02 (IST)

IND vs SA Live Score: RO-KO की जोड़ी क्रीज पर, अच्छे लय में नजर आ रहे हैं दोनों धुरंधर

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज परचुकी है. दोनों ही बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (18) हैं. जिन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है

Nov 30, 2025 13:53 (IST)

IND vs SA Live Score: आउट होने से बाल बाल बचे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आउट होने से बाल बाल बच गए हैं. नांद्रे बर्गर के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. जहां सीमा रेखा के पास टोनी डी जॉर्जी का पास कैच लपकने का मौका था. मगर वह कैच पकड़ने से चूक गए

Nov 30, 2025 13:50 (IST)

IND vs SA Live Score: यशस्वी जायसवाल आउट, भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. बर्गर ने उन्हें आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व जायसवाल ने कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 112.50 की स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाने में कामयाब रहे

Nov 30, 2025 13:45 (IST)

IND vs SA Live Score: यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकला पहला छक्का

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने पहला छक्का लगाया है. यानसन ने ओवर की तीसरी गेंद उनके शरीर को निशाना बनाकर डाला था. जहां उन्होंने पुल करते हुए लॉन्ग लेग की दिशा में बेहतरीन छक्का जड़ा

Nov 30, 2025 13:43 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित ने खोला खाता

रोहित शर्मा ने खाता खोल लिया है. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का तीसरा ओवर डालने आए मार्को यानसन की दूसरी गेंद पर सिंगल लेते हुए पहला रन लिया है

Nov 30, 2025 13:36 (IST)

IND vs SA Live Score: जायसवाल ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर मार्को यानसन ने डाला. यानसन के इस ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका जड़ा. टीम का स्कोर पहले ओवर की समाप्ति के बाद 8-0 रन है. 

Nov 30, 2025 13:29 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित-यशस्वी क्रीज पर उतरे

मैच शुरू हो गया है. खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं. 

Nov 30, 2025 13:19 (IST)

IND vs SA Live Score: टॉस के बाद केएल राहुल का बयान

टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते थे. टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर हैं. 

Nov 30, 2025 13:10 (IST)

IND vs SA Live Score: एडन मारक्रम कर रहे हैं अफ्रीका का कप्तानी, देखें प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका: 1 रयान रिकलटन, 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 एडन मारक्रम (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 टोनी डी जॉर्जी, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 प्रीनालेन सुब्रायन, 10 नांद्रे बर्गर, 11 ओटेनिल बार्टमेन

Nov 30, 2025 13:09 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल करेंगे पारी का आगाज

भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

Nov 30, 2025 13:07 (IST)

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण

रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है. मैच का लाइव रोमांच 1.30 बजे से देखने को मिलेगा

Nov 30, 2025 12:51 (IST)

नमस्कार!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले जाने वाले पहले वनडे में आपका स्वागत है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ बने साथ. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus ने लगाई आग, Yogi ने दी वार्निंग! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article