बांग्लादेश पर जीत अब इतिहास की बात है. तमाम फैंस और पंडितों की नजरें अब रविवार पर जा टिकी हैं. इस दिन भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच खेले जाने वाले मेगा मुकाबले को लेकर माहौल बनने लगा है. वर्तमान टीम के खिलाड़ी भी अब मैच को लेकर मीडिया में बोल रहे है. पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ ने कहा है कि उनकी टीम के लिए यह मुकाबला बाकी किसी दूसरे मैच की तरह है. और हम इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मात खाने के बाद पाकिस्तान टीम मुश्किल हालात में है. इस हार ने अंतिम चार में पहुंचने उसके भारत के खिलाफ मुकाबले को बहुत ही खास बना दिया है.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Pak: विराट की बड़ी कमजोरी आई सामने, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फैंस हुए चिंतित
वैसे हारिस ने जो बात कही है, वह काफी लंबे समय से फैशन सा हो गया गया. कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल देते हैं, जो खिलाड़ी आता है, उसे कहकर निकल जाता है. मीडिया में यह कहना आसान होता है, तो मीडिया को यह लाइन पसंद भी आती है. लेकिन वास्तव में टीम विशेष की मनोदशा कैसी रहती है, यह तभी साफ होगा जब पाकिस्तान टीम मैदान पर उतरेगी. खिलाड़ियों खासकर बैटिंग के दौरान शारीरिक भाषा टीम की पोल खोल देगा और बता देगा कि वास्तव में उन्होंने यह मैच किसी बाकी मुकाबले की तरह लिया या फिर यह सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस का जुमला भर था.
"हम भारत को दो बार हरा चुके हैं"
रऊफ ने इस मेगा मुकाबले से पहले किसी अतिरिक्त दबाव की बात को खारिज करते हुए कहा, "भारत के खिलाफ हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हमारे सभी खिलाड़ी सहज हैं और हम इस मैच को बाकी किसी दूसरे मैच की तरह ही लेंगे", पेसर ने कहा, "हम भारत को दुबई में दो बार हरा चुके हैं. ऐसे में हम यहां के हालात के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं. हमारा पूरा मैच प्लान हालात और दिन विशेष की पिच पर निर्भर करेगा."
"निश्चित रूप से यह हमारे लिए बड़ा झटका"
अपनी फिटनेस को लेकर चल रही चिंता पर हारिस ने कहा, "मैं सौ फीसद मैच फिट हूं. मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे दस ओवर का कोटा फेंका था", रऊफ ने इस बात को स्वीकार किया कि सैम अय्यूब और फखर जमां का उपलब्ध न होना टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के लिहाज से हम बाकी बचे हुए खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आशावान हैं. उन्होंने कहा कि दो राय नहीं कि टीम के दो बड़े खिलाड़ी हैं, तो इससे किसी को भी जोर का झटका लगता है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमें मैच जिताने में समर्थ हैं.