IND vs PAK: "तेरे बैट में कुछ है..." रोहित शर्मा के लंबे छक्के देखकर अंपायर भी हैरान, कप्तान ने दिया ये जवाब, देखें Video

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 86 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से पाकिस्तान को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 86 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से पाकिस्तान को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में हरा दिया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 86 रन बनाए. रोहित शर्मा जितनी आसानी से छक्के लगाते हैं उससे हर कोई हैरान रह जाता है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान अंपायर भी रोहित शर्मा के लंबे छक्के देखकर हैरान नजर आए और उन्होंने रोहित से पूछ किया कि आखिर उनके बल्ले में क्या है.

दरअसल, अंपायर मराइस इरास्मस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर थे. उनकी और रोहित शर्मा का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रोहित शर्मा अंपायर को अपने डोले दिखाते हुए नजर आ रहे थे. ऐसे में सब जानने को इच्छुक थे कि आखिर रोहित ने ऐसा क्यों किया. वहीं भारतीय कप्तान ने मैच के बाद खुद इसका जवाब दिया. बीसीसीआई ने मुकाबले के बाद का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तान से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि वो सेलिब्रेशन क्या था. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा,"वो पूछ रहा था कि इतना लंबा छक्का कैसे मारते हो, ये तेरा बैट में ..कुछ है..मैंने कहा, भाई बैट नहीं पावर है."

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "मैं बुरा गेंदबाज नहीं..." पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने कही बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: पाकिस्तान को 'पीटकर' भारत नबंर-एक बरकरार, आईसीसी रैंकिंग में बादशाहत कायम

Featured Video Of The Day
सख्त हुई योगी सरकार, सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे आरोपियों के पोस्टर