Champions Trophy 2025: खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2024) में रविवार को पाकिस्तानियों को पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बहुत ही ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन पिछले मैच के अर्द्धशतकवीर पूर्व कप्तान की बोलती हार्दिक पंड्या ने बहुत ही जल्द बंद कर दी. और वह सिर्फ 23 रन बनाकर ड्राइव करने की कोशिश में विकेट के पीछे केएल राहुल को आसान कैच दे बैठे. और इसी के साथ ही बाबर का वनडे मैचों में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड और खराब हो गया.
सिर्फ एक ही अर्द्धशतक
बाबर ने अभी तक भारत के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं. और उन्होंने इसमें 8 पारियों में 241 रन बनाए हैं. और एक और नाकामी के बाद उनका औसत 30.12 पर सिमट कर रह गया है, तो स्ट्राइक-रेट 76.26 का है. इन आठ पारियों में बाबर के बल्ले से सिर्फ एक ही अर्द्धशतक निकल सका है,जो बताता है कि भारत के खिलाफ बाबर चोकर ही साबित हुए हैं.
दुनिया पर वार, लेकिन भारत से परेशान
वैसे बाबर की भारत की कहानी एक तरफ है, तो उनका पिछले एक साल (भारत के रविवार के मैच से पहले तक) का रिकॉर्ड अलग कहानी है. उनके पिछले एक साल के वनडे के आंकड़े तो साफ कह रहे हैं कि बाबर फॉर्म में हैं. पिछले साल 23 फरवरी से इस साल 23 फरवरी तक बाबर ने 11 वनडे मैचो में 41.88 के औत से 377 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 73 का रहा. हालांकि, कोई शतक नहीं आया, लेकिन औसत तो बहुत अच्छा है, लेकिन बात जब भारत के खिलाफ आती है, तो वह चोकर ही साबित हो हैं.
बाबर आजम रविवार को भारत के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए, लेकिन मैच से पहले डाबर आजम ने अपने प्लान और बाकी बातों के बारे में डिटेल से बताया था.