Ind vs Pak: इतनी महंगी घड़ी पहनकर खेले हार्दिक पंड्या, फैंस को नहीं हो रहा एक बार को यकीन

India vs Pakistan: जहां पाकिस्तान पर जीत के बाद चर्चे विराट कोहली के शतक हैं, तो हार्दिक की घड़ी की कीमत भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. और फैंस इसे लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025: साथियों के साथ जश्न मनाते हार्दिक पंड्या
नई दिल्ली:

खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को पाकिस्तान (Ind vs pak) को 6 विकेट पटखनी देने से पूरा देश गदगद हैं, तो वहीं सोमवार को न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर 5 विकेट से जीत ने भारत की अंतिम चार में भी जगह सुनिश्चित कर दी. पाकिस्तान पर पर जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का शतक फैंस और पंडितों के बीच चर्चा का विषय बन गया, लेकिन कोहली के साथ-साथ मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की करीब सात करोड़ रुपये की घड़ी के भी सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चे अभी तक हो रहे हैं. विराट से पहले हार्दिक ने ही टीम इंडिया की जीत के ब्लूप्रिंट की आधारशिला एक तरह से रखी थी, जब उन्होंने अपने शुरुआती 6 ओवरों के स्पेल में बाबर को चलता कर दिया. पंड्या ने कुल  मिलाकर 8 ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए.लेकिन मैच के दौरान और इसके बाद वह सोशल मीडिया पर अपनी महंगी घड़ी के कारण चर्चा में रहे. फैंस को एक बार को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि हार्दिक पांड्या इतनी महंगी घड़ी पहनकर पाकिस्तान के खिलाफ उतरे या मैदान पर उतरते रहे हैं, लेकिन यह एकदम सच है.  

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Pak: "अब यह तुलना पूरी तरह से बंद होनी चाहिए", पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बुरी तरह अपनी टीम पर बरसे

फैंस कीमत जानकर रह गए सन्न

अब यह तो सभी फैंस जानते ही हैं कि हार्दिक को पांच सितारा जिंदगी जीना पसंद हैं. और वह महंगी कारों और घड़ियों के खासे शौकीन हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर  आठ लाख अमेरिकी डॉलर कीमत (करीब 692 करोड़ रुपये) की रिचर्ड मिले RM 2702 घड़ी पहनकर मैदान पर उतरे. और जब फैंस को इस घड़ी की कीमत पता चली, तो फिर उनके कमेंट देखने लायक थे. 

Advertisement

चुनिंदा ही पीस बनाए हैं कंपनी ने

यह बहुत ही स्पेशल घड़ी है और जानकारी के अनुसार इसे मूल रूप से महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए बनाया गया था. घड़ी अपनी कार्बन टीपीटी बेस प्लेट के लिए जानी जाती है. यह प्लेट घड़ी के प्रति प्रतिरोधक क्षमता और इसकी उम्र को बढ़ाने का काम करती है. अभी तक इस घड़ी के केवल 50 ही पीस बने हैं और इसका पावर बैक-अप 70 घंटे का है.  बहरहाल, फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक है.

Advertisement

यह प्रशंसक तो इस घड़ी की कीमत दस करोड़ से भी ज्यादा बता रहे हैं. लेकिन यह भी कहा है कि पाकिस्तान पर जीत ने इस घड़ी के दाम को पचास करोड़ बना दिया है

Advertisement
Advertisement

बात एकदम सही है कि हर किसी को यह घड़ी पहनना नसीब नहीं होता. यह घड़ी नसीब से नहीं, बल्कि कमानी पड़ती है

दो राय नहीं कि पाकिस्तान के मैच और मिली जीत ने इस घड़ी की ब्रांड वेल्यू को कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Mahakumbh 2025 में डुबकी लगाने पहुंचे Akshay Kumar और Katrina Kaif | Metro Nation @ 10