Ind vs Pak Final: अभिषेक की नजर 'सुपर से ऊपर' कारनामे पर, बनेंगे 18 साल में पहले भारतीय बल्लेबाज

Abhishek Sharma's record: पिछले छह मैचों में अभिषेक ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया है कि कई रिकॉर्ड उनकी झोली में आ गिरे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Asia Cup 2025: अभिषेक अगर फाइनल में बरसे, तो फिर पाकिस्तान को कोई नहीं बचा पाएगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में अभिषेक शर्मा पर सभी की नजरें टिकी हैं
  • अभिषेक शर्मा ने पिछले छह मैचों में लगातार तीन अर्द्धशतक लगाकर क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है
  • फाइनल में अर्द्धशतक लगाने पर वे टी20 इतिहास में लगातार चार अर्द्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Sharma against pakistan: एशिया कप (Asia Cu 2025) में आज रात पाकिस्तान के खिलाफ (Ind vs pak) के खिलाफ खेले जाने वाले मेगा फाइनल मुकाबले में समर्थकों से लेकर विरोधियों तक सबसे ज्यादा नजरें भारतीय युवा सुपरस्टार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पर लगी हैं. पिछले 6 मैचों में अभिषेक ने बल्ले से ऐसे कारनामे कर डाले हैं कि पूरा क्रिकेट जगत उनका दीवाना हो गया है, तो फाइनल से पहले ही पाकिस्तानी मीडिया और फैंस में उनका टेरर फैला हुआ है. बहरहाल, लगातार बड़े बम फोड़ रहे अभिषेक की नजर एक और पड़े कारनामे पर लगी है. पिछले मैचों में लगातार तीन पचासे जड़ने वाले अभिषेक फाइनल में अर्द्धशतक जड़ते ही भारत के टी20 इतिहास में लगातार चार अर्द्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

देंगे छक्कों को और ऊंचाई!

अर्द्धशतकों से हटकर बात करें, तो अभिषेक ने अपने तूफानी छक्कों से बवाल काटा हुआ है और बॉलर परेशान हैं. चाहे प्वाइंट हो या लांग-ऑफ, उनका बल्ला मानो 360 डिग्री पर घूम रहा है. और वह खेले छह मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. यह आंकड़ा फिलहाल 19 पर है और फाइनल में अगर वह कुछ ओवर पिच पर खड़े रह गए, तो पच्चीस तक तो जा ही सकता है. उनके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के सैफ हसन (12) और श्रीलंका के पथुम निसानका (11) तीसरे नंबर पर हैं. 

तूफानी स्ट्राइक-रेट ने उड़ाई बॉलरों की नींद

हालात कैसे भी हों, अभिषेक अपनी यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट या खास बात) से कभी भी समझौता नहीं करते. उनका बल्ला तमाम बातों से बेपरवाह अपने ही अंदाज में बातें करते हैं. और नतीजा यह है कि वह अभी तक टूर्नामेंट में इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक-रेट दो सौ या इससे ऊपर (206.63 ) है. उनके बाद दूसरा नंबर पथुम निसानका (160.12) है.

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: एशियाई 'किंग' बनेंगे Abhishek Sharma! Sreesanth ने बातचीत में क्या बताया?