India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो 25वें ओवर के दौरान बारिश आई जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा. जिस समय बारिश की वजह से मैच को रोका गया था, उस समय कर भारत ने 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. बता दें कि बारिश रुकने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, मैदान पर कुछ भाग गीला था जिसके कारण मैदान को पंखे से सुखाया जाने लगा. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. वहीं, अश्विन ने भी इस खास अंदाज को X पर साझा किया और इसे 'इनोवेशन ...' का नाम दिया. अश्विन ने इसके लिए ग्राउंड स्टाफ के मेहनत को भी सराहा.
वहीं, मैच के बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. जिसके कारण भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. भारत की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित ने 52 रन और गिल ने 58 रन की पारी खेली, दोनों ने मिलकर कुल 121 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की. दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
वहीं, दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. अब रिजर्व दिन यानी कल पूरा किया जायेगा. अब मैच रिजर्व डे को खेला जाएगा. रिजर्व डे के दिन भारत वहीं से मैच शुरु करेगा, जहां पर आज ख़त्म किया है, यानी रिजर्व डे के दिन 24.1 ओवर से ही मैच का आगाज होगा.