Jasprit Bumrah: साल भर पहले लोग समझते थे मेरा करियर ख़त्म: जसप्रीत बुमराह

30 साल के भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के चार ओवर दुनिया भर के एक्सपर्ट बार-बार डिकोड करते नज़र आ रहे हैं. ख़ासकर वो चार ओवर मैच का गेम चेंजर साबित हुए. पाकिस्तान के हाथ आई बाज़ी इस बार बुमराह ने पलट दी. खुद बुमराह अपने तीसरे यानी भारत के 15वें ओवर को लेकर बेहद संतुष्ट नज़र आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: साल भर पहले लोग समझते थे मेरा करियर ख़त्म: जसप्रीत बुमराह

30 साल के भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के चार ओवर दुनिया भर के एक्सपर्ट बार-बार डिकोड करते नज़र आ रहे हैं. ख़ासकर वो चार ओवर मैच का गेम चेंजर साबित हुए. पाकिस्तान के हाथ आई बाज़ी इस बार बुमराह ने पलट दी. खुद बुमराह अपने तीसरे यानी भारत के 15वें ओवर को लेकर बेहद संतुष्ट नज़र आए.    

'तीसरे ओवर ओवर ने गेम बदला'

कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें 15वां ओवर डालने को कहा. उससे पहले अर्शदीप और हार्दिक पांड्या गेंदबाज़ी कर रहे थे. 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने पिच पर जम चुके ख़तरनाक
 मो. रिज़वान (44 गेंद पर 31 रन) को एक फ़ुलर लेंथ की गेंद पर फांस लिया. यहीं से  गेम बदल गया. बुमराह ने कहा, "मेरा तीसरा ओवर, अगर वो पाकिस्तान के पक्ष में जाता तो मैच उनके नाम हो जाता. हम बेहद खुश थे कि उस मौक़े पर हमने वापसी कर ली." इस ओवर में बुमराह ने 3 रन खर्चे और एक विकेट भी लिया. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन खर्च कर 3 विकेट लिये.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर

बुमराह का बेहतरीन इस्तेमाल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ़ हो रही है. बुमराह से कप्तान ने शुरुआत नहीं करवाई, बल्कि उन्हें तीसरा ओवर डालने को कहा जिसमें उन्होंने 4 रन खर्चे. पांचवें ओवर में उन्होंने 5 रन खर्चे और बाबर आज़म का विकेट लेकर पाक पारी में सेंध लगाई. सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट स्लिप में शानदार कैच पकड़ा. 120 के लक्ष्य के सामने 26 के स्कोर पर पाक ने पहला विकेट गंवाया. रोहित शर्मा उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते. कप्तान  कहते हैं, "मैं चाहता हूं वो इसी माइंडसेट में वर्ल्ड कप के आख़िर तक रहें. वो गेंद के साथ जीनियस हैं."

Advertisement

बुमराह: 4-0-14-3
3rd ओवर- 4 रन
5th ओवर- 5 रन और विकेट
15th ओवर- 3 रन और विकेट
19th ओवर- 3 रन और विकेट

Advertisement

आलोचकों को जवाब

जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को आड़े हाथों लिया. बुमराह कहते हैं, "साल भर पहले लोग समझते थे कि मेरा करियर ख़त्म हो चुका है और मैं आगे नहीं खेल सकूंगा. अब सवाल बदल गए हैं और लोग पूछते हैं कि मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाज़ी कर रहा हूं या नहीं... मैं अपना बेहतरीन करने की कोशिश करता हूं."

Advertisement

डेथ ओवर का मास्टर

सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, अनिल कुंबले, इरफ़ान पठान और यहां तक कि पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ सिकन्दर बख़्त जैसे कई दिग्गज बुमराह के कायल हैं. 19वें ओवर में बुमराह गेंदबाज़ी करने आए तो पाकिस्तान को 6 गेंदों पर 21 रनों की ज़रूरत थी. बुमराह ने पहले 5 गेंदों पर 3 रन खर्चे और छठी गेंद पर इफ़्तिख़ार अहमद का काम तमाम कर दिया. इफ़्तिख़ार का कैच अर्शदीप ने पकड़ा. फिर 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर इमद वसीम का विकेट लेकर लेफ़्ट आर्म पेसर अर्शदीप ने रही-सही कसर पूरी कर दी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की रगों में कैसे जुनून बन दौड़ने लगा क्रिकेट?

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "बिल्ली के गले में घंटी बांधनी पड़ेगी..." पाकिस्तान की हार पर भड़के वसीम अकरम

Featured Video Of The Day
Bangladesh News: क्यों चुनाव नहीं करा रहे हैं Muhammad Yunus? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article