Anushka Sharma reaction at Virat's catch: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी का बड़ा हिस्सा ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपने इर्द-गिर्द समेट लिया. कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा उनके कैच को लेकर होती रही. विराट कोहली का एक ऐसा कैच, जिसे दुनिया भर के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. कोहली ने मैट हेनरी को प्रचंड कट जड़ा, तो फिलिप्स ने मानो उड़कर पेड़ से सेव तोड़ लिया! कोहली एकदम अवाक रह गए, तो दर्शकदीर्घा में बैठीं पत्नी अनुष्का शर्मा को एक बार को सहजा भरोसा नहीं हुआ. वह हैरानी से एक पल को उठीं और कुछ बुदबुताते हुए रह गईं.
विराट और अनुष्का दोनों का रिएक्शन फिलिप्स के कैच के बारे में बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है
जब पति सस्ते में और कुछ इस अंदाज में आउट होगा, तो पत्नी की प्रतिक्रिया ऐसी होनी स्वाभाविक है
निश्चित तौर पर जब घटना पर सिद्धू के शब्दों का पॉलिश होती है, तो दुनिया एकदम अतरंगी होे जाती है