रोहित शर्मा ने बताया, T20 में विराट का क्या होगा रोल, कैसे पहुंचाएंगे टीम को फायदा

Rohit Sharma on Virat Kohli: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले रोहित और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मीडिया से बात की और टीम की रणनीति आने वाले मैचों में क्या होगी उसपर अपनी राय दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

Rohit Sharma on Virat Kohli: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले रोहित और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मीडिया से बात की और टीम की रणनीति आने वाले मैचों में क्या होगी उसपर अपनी राय दी. पत्रकारों से बात करते हुए रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व टी 20 कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी बात की और कहा कि वो टीम के लिए काफी अहम है. विराट कोहली टीम के लिए वही करते रहेंगे जो वो कई सालों से टीम के लिए करते आ रहे हैं. टी-20 में कोहली का होना भारतीय टीम के लिए संजीवनी वटी की तरह है. जब भी कोहली टीम के साथ जुड़ेंगे वह टीम के लिए फायदा ही पहुंचाएंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है अब वो टी-20 में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

भारत करेगा T-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी, पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानें पूरी डिटेल्स

दरअसल विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. कोहली कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. द्रविड़ ने कहा कि उनके लिए तीनों फॉर्मेट अहम है. ऐसे में टीम की रणनीती तीनों फॉर्मेंट को लेकर बनेगी. 

राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के वर्कलोड पर भी बात की औऱ कहा कि वो चाहेंगे कि खिलाडियों को रेस्ट भी मिले और तरोताजा होकर बड़े टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिती दर्ज कराएं. द्रविड़ ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट पर जोर देना काफी अहम हैं. हमें खुद ही इन चुनौतियों से निपटना होगा.

Advertisement

कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के लिए बनाए हैं खास प्लान, रोहित ने भी बताई अपनी रणनीति

 बता दें कि राहुल द्रविड़ के सामने बतौर कोच बड़ी चुनौती है. भारतीय टीम को हाल ही में टी-20 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. अब द्रविड़ के लिए एक ऐसी टीम तैयार करनी है जो तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर पाए. अगले साल ही अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप फिर से खेला जाने वाला है. ऐसे में बतौर कोच राहुल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.

VIDEO:  टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market News: सोमवार को लुढ़कने के बाद कैसे मंगलवार को मार्केट फिर से पटरी पर आ गया ?