IND vs NZ: विनोद कांबली ने भारतीय टीम पर मारा यह बड़ा ताना

विनोद कांबली ने भारत के प्रदर्शन पर अपना विचार प्रकट किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ऐसी डरी हुई बल्लेबाजी मैंने आज तक नहीं देखी...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विनोद कांबली ने दिया बड़ा बयान
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से हर कोई हैरान है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में कल पूरी भारतीय बल्लेबाजी क्रम कीवी गेंदबाजों के सामने एक-एक रन के लिए जूझती हुई नजर आई. हाल यह रहा कि भारतीय टीम (India National Cricket Team) न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर केवल 110 रन ही बना सकी. वहीं भारत द्वारा मिले 111 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर 33 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस बड़ी हार के बाद देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने विराट सेना की जमकर आलोचना की है. इसी कड़ी में 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपना विचार प्रकट किया है. उन्होंने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ऐसी डरी हुई बल्लेबाजी मैंने आज तक नहीं देखा .. ईश सोढी और सेंटनर जैसे गेंदबाज आठ ओवर में सिर्फ 32 रन देते हैं और पंत और पांड्या आराम से उनके स्पेल पूरा होने देते हैं. हैरान हूं मैं .. T20 में ऐसे एप्रोच के साथ ना तो खुद के लिए रन बना सकते है ना टीम के लिए #t20worldcup #indvsnz #cricketonkoo.'

Advertisement

Video: भारत की हार पर अख्तर का तंज, कहा- इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ दें और...

बता दें कल के मुकाबले में देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के साथ-साथ देशवासियों को भी आशा थी कि भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की अपनी पहली सफलता कीवी टीम के खिलाफ प्राप्त करने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कीवी टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप इतिहास की तीसरी शिकस्त दी.

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान 

. ​

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें