न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भारत ने पहला वनडे जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. और सीरीज का दूसरा मुकाबला अब शनिवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में केएल राहुल निजी कारण और श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए, तो उनकी जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मिड्ल ऑर्डर में जगह मिली. ईशान पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, जबकि सूर्यकुमार यादव आखिरी मैच में खेले. ईशान के साथ ऐसा तब था, जब उन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में ताजा और भविष्य के हालात को देखते हुए वनडे में टीम इंडिया की इलेवन संयोजन के हालात बहुत ही जटिल होते जा रहे हैं. और इस पर अब पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने फिर से साहसिक बयान देते हुए कोहली को बड़ी सलाह दे डाली है. मांजकेर ने कहा है कि अब विराट कोहली को नंबर तीन क्रम त्यान देना चाहिए, जिससे टीम इंडिया की समस्या सुलझ सकती है.
SPECIAL STORIES:
IPL 2023: एमएस धोनी के नए लुक से फैंस हुए हैरान, तस्वीर हुई तेजी से वायरल
मांजरेकर का कहना है कि कोहली को प्रचंड फॉर्म में चल रहे शुबमन गिल के लिए अपने नंबर तीन क्रम का त्याग कर देना चाहिए. ठीक उस तरह जब उन्होंने साल 2014 में अपना क्रम अंबाती रायुडु को दिया था. ऐसे में बेहतर होगा कि विराट खुद नंबर चार पर बैटिंग करें.
मांजरेकर ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत में कहा कि यह खासा मुश्किल होने जा रहा है. वास्तव में एक खिलाड़ी बहुत ही निराश होने जा रहा है. ऐसे में इस समस्या से सुलटने के लिए मेरे पास एक विचार है. और समस्या से निकलने का तरीका यह है कि शुबमन गिल को नंबर तीन पर खिलाया जाए. गिल इस समस्या से सुलट सकते हैं. ऐसे में बेहतर यही है कि विराट नंबर चार के लिए अपने नंबर तीन क्रम का त्याग करें. संजय ने कहा कि कोहली पहले भी ऐसा रायुडु के लिए कई साल पहले ऐसा कर चुके हैं. ऐसे में यह समस्या से बाहर निकलने का रास्ता हो सकता है. ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद दाएं और बाएं हाथ का ओपनिंग संयोजन एक अच्छा विचार है.
दरअसल समस्या यह है कि कुछ दिन पहले ईशान किशन और अब शुबमन गिल के दोहरे शतक के बाद समीकरण एकदम पूरी तरह से बदल गए हैं. तब खासी हैरानी व व्यक्त की गई थी, जब ईशान को दोहरा शतक जड़ने के बावजूद अगले मैच से बाहर बैठाना पड़ा था. वजह यह थी कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे थे. अब जबकि शुबमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है, तो आगे के हालात भी जटिल होंगे क्योंकि अभी केएल राहुल और ऋषभ पंत भी टीम से से बाहर चल रहे हैं. और जब ये फिट होंगे तो यह देखने वाली बात होगी कि नए समीकरण में कौन फिट बैठता है.
ये भी पढ़े-
* Ind vs Nz Odi: ऐसी दिखेगी दूसरे वनडे मुकाबले की Playing 11, इस घातक खिलाड़ी की होगी एंट्री!
* IND vs NZ 2nd ODI: कब और कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का 2nd वनडे लाइव, जानिए डिटेल्स
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi