Ind vs Nz semi Final: रोहित ने टॉस के बाद बता दी वजह, इसलिए सेमीफाइनल में चुनी पहले बल्लेबाजी

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और जब रवि शास्त्री ने फैसले के पीछे की वजह को लेकर सवाल किया, तो भारतीय कप्तान ने यह भी पूरी तरह से साफ कर दिया 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs New Zealand Semi Final:
नई दिल्ली:

टॉस से पहले बहुत ही जोर-शोर से चर्चा थी कि अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz semi Final) सेमीफाइनल में  वानखेड़े में टॉस जीतती है, तो पहले क्या करेगी. क्या पहले बॉलिंग करेगी या फिर बल्लेबाजी. और इसके पीछे इस मैदान का हालिया रिकॉर्ड इतिहास बड़ी वजद था. बहरहाल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और जब रवि शास्त्री ने फैसले के पीछे की वजह को लेकर सवाल किया, तो भारतीय कप्तान ने यह भी पूरी तरह से साफ कर दिया 

रोहित ने कहा कि यह एक अच्छी पिच दिख रही है. इसमें धीमीपन भी दिख रहा है. हम यहां जो कुछ भी करेंगे, उसमें बेहतर करने की जरुरत है. सेमीफाइनल में एक बार फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ने को लेकर रोहित ने कहा कि हम साल 2019 में कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेले थे. न्यूजीलैंड नियमित रूप से बेहतर करने वाली टीम रही है. और उम्मीद है आज एक अच्छा मुकाबला होगा. 

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा कि आज का दिन बहुत ही बड़ा दिन है, लेकिन दिन विशेष पर आपको बेहतर करना होगा. वहीं, विलियमसन ने भी कहा कि अगर वह यहां टॉस जीतते, तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते. बहरहाल, पहले बल्लेबाजी न्यूजीलैंड की किस्मत में नहीं थी क्योंकि सिक्के की उछाल रूपी भाग्य भारत के पक्ष में गया. और दूसरी पारी में भारतीय स्विंग को झेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज होने जा रहा है क्योंकि दूधिया रोशनी में पेसरों को खासी स्विंग तो मिलती ही है,  वहीं स्पिनरों की गेंद पिच से स्किड भी होती है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad