Ind vs Nz: रवींद्र और मिशेल ने दिया भारत को यह गम, गावस्कर तो नहीं ही भूलेंगे

India vs New Zealand: एक समय 19 रन पर 2 विकेट गंवाने् वाला न्यूजीलैंड डगमाता दिख रहा था, लेकिन रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और डारेल मिशेल (Daryl Mitchell) ने अर्द्धशतक जड़ते हुए कीवी टीम को उबारते हुए मजबूत कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India vs New Zealand:
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में किसी ने भी नहीं सोचा था कि ठंडे मौसम में पिच कुछ ऐसी निकलेगी. पिच से घास हटवायी गई, तो या मानो बैटिंग पिच में तब्दील हो गई. कीवियों ने 19 रन पर दो विकेट भले ही गंवा दिए, लेकिन यहां से भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और डारेल मिशेल (Daryl Mtchell) ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की. और एक नया रिकॉर्ड भी इन दोनों ने अपने नाम कर लिया. और इसकी गूंज भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) तक पहुंचेगी ही पहुंचेगी, जो खेल की बारीकियों में बराबर नजर रखते हैं. 

यह भी पढ़ें: कैफ ने शिद्दत से की थी इस खिलाड़ी को XI का हिस्सा बनाने की मांग, फैंस ने दिए ऐसे कमेंट

दरअसल बात यह है कि जब बात World Cup इतिहास की आती है. और दोनों देशों के बीच मुकाबलों की आती है, तो इस मैच से पहले तक दोनों देशों में किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और कृष्णाचारी श्रीकांत के नाम  पर था. इन दोनों ने साल 1987 विश्व कप में मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी, लेकिन अब ये दोनों पीछे छूट गए हैं.

रवींद्र रचिन और डारेल मिचेल ने रविवार को मिलकर धर्मशाला में तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की, जो World Cup के इतिहास में दोनों देशों के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. वहीं, तीसरे नंबर पर द्रविड़-कैफ हैं, जिन्होंने 2003 में नाबाद 129 रन जोड़े थे, तो इस मामले में चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने 1992 में 127 रन की साझेदारी निभाई थी. नंबर पांच पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 2029 में 116 रन जोड़े थे. कुल मिलाकर अब रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड का कब्जा हो गया है, जिसे कब्जाने में कीवी बल्लेबाजों को 36 साल लग गए. 


 

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police