IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, सचिन दूसरे पर, टॉप पर यह बैटर

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच हुए हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 13 मौकों पर न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs New Zealand Test Match: राहुल द्रविड़ भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

Most Runs in India vs New Zealand Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से शुरू होना है. इस सीरीज में सबकी नजरें इस पर रहेंगे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और विराट कोहली बीते कुछ समय से टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 6, 17 और 47, 29 की पारी खेली. ऐसे में अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान बड़ी पारी खेलते हैं तो वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 62 टेस्ट खेले गए हैं. भारत ने इस दौरान 22 टेस्ट जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मुकाबले जीते हैं. दोनों देशों के बीच 27 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 19 से 24 नवंबर 1955 को खेला गया था और यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था. जबकि इस सीरीज का अगला मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई पहली सीरीज का तीसरा और चौथा मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था और सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत ने पारी और 109 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2021 के नवंबर और दिसंबर में खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था.

Advertisement

किसके नाम है सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए अब तक टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली के नाम नहीं है बल्कि इस लिस्ट में टॉप पर राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों की 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1659 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 222 का रहा है. राहुल द्रविड़ के बल्ले से इस दौरान 6 शतक और 6 अर्द्धशतक आए हैं.

Advertisement

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 24 मैचों की 39 पारियों में 46.91 की औसत से 1595 रन बनाए हैं. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 4 शतक और 8 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम इस लिस्ट में  तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 10 मैचों की 14 पारियों में 68.00 की औसत से 1224 रन बनाए हैं.

Advertisement

ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारत के खिलाफ 4 शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं. वहीं ग्राहम डाउलिंग ने 11 मैचों की 22 पारियों में 48.20 की औसत से 964 रन बनाए हैं. रॉस टेलर ने 17 मैचों की 31 पारियों में 30.68 की औसत से 890 रन बनाए हैं.

Advertisement
बल्लेबाजमैचपारीरनऔसतशतक
राहुल द्रविड़1528165963.806
सचिन तेंदुलकर2439159546.914
ब्रैंडन मैक्कुलम1019122468.004
ग्राहम डाउलिंग112296448.203
रॉस टेलर173189030.683
बर्ट सटक्लिफ़91688568.073
वीरेंद्र सहवाग122188344.152
केन विलियमसन132487137.862
चेतेश्वर पुजारा122386739.402
विराट कोहली112186645.573

बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टेस्ट में 21 पारियों में 45.57 की औसत से 866 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 6 मैचों की 11 पारियों में में 53.00 की औसत से 424 रन बनाए हैं.  राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और ब्रैंडन मैक्कुलम की ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Babar Azam: "इस वजह से चयन समिति ने..." पाकिस्तानी कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बाबर आजम को टीम से किया गया 'ड्रॉप'

यह भी पढ़ें: Shahid Afridi: शाहीन और बाबर को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर शाहिद अफरीदी ने ऐसे किया रिएक्ट, पोस्ट ने मचाई पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली

Featured Video Of The Day
FSSAI New Order: Online Food Delivery पर नया FSSAI नियम! जानें क्या है बदलाव
Topics mentioned in this article