Ind vs Nz: "कभी भी उसे दबाव में बेहतर करते नहीं देखा", सोशल मीडिया केएल राहुल पर बुरी तरह बरसा

KL Rahul: केएल के पास रविवार को बहुत ही अच्छा मौका था, लेकिन इसे उन्होंने गंवा दिया. और अब वह आलोचना के घेरे में आ गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

चैंपिंयस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर सस्ते में निपट गया. कप्तान रोहित शर्मा (15), उपकप्तान गिल (2) और विराट कोहली (11) सस्ते में आउट हुए, तो देखते ही देखते स्कोर 3 विकेट पर 30 रन हो गया. ऐसे में मिड्ल ऑर्डर के सामने मौका था. इसमें श्रेयस अय्यर (79) तो बहुत हद तक पास हो गए, लेकिन केएल राहुल (23) ने मौका गंवा दिया. मेगा इवेंट के शुरुआती दोनों मैचों में खराब विकेटकीपिंग के कारण केएल राहुल पहले से ही फैंस के निशाने पर थे. पंडित बातें कर रहे थे कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर क्यों रखा जा रहा है. बहरहाल, केएल राहुल कीवियों के खिलाफ नाकाम हुए, तो सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए.

गंभीर फैंस ने अब सीरियस सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. केएल राहुल की हार बात को लेकर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं

अब शब्दों पर न जाएं. आप फैंस की भावनाएं समझें

इस सवाल का जवाब कभी न कभी तो गंभीर और कप्तान रोहित को देना ही पड़ेगा. या फिर कभी पंत को न खिलाने के पीछे का खुलासा तो जरूर होगा

Advertisement

निश्चित तौर पर हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां से टीम मैनेजमेंट जरूर चिंतन-मनन करेगा कि पंत को खिलाएं या केएल को

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार