IND vs NZ: मार्टिन गुप्टिल हुए फिट, प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फिटनेस हासिल कर ली है और वह भारत के खिलाफ यहां रविवार को होने वाले T20 विश्व कप मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मार्टिन गुप्टिल हुए फिट
दुबई:

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फिटनेस हासिल कर ली है और वह भारत के खिलाफ यहां रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के दौरान बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी थी. न्यूजीलैंड की मीडिया ने राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ‘‘उसने (गुप्टिल) कल ट्रेनिंग की और वह आज रात दोबारा ट्रेनिंग कर रहा है इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह उपलब्ध और चयन के लिए फिट है.''

स्टीड ने साथ ही कहा कि एडम मिल्ने भी भारत के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं. मिल्ने को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने पर उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की स्वीकृति मिली है.

IND vs NZ: भारतीय दिग्गजों ने कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ #चाहतजीतकी

भारत और न्यूजीलैंड दोनों को टी20 विश्व कप में पहली जीत का इंतजार है. दोनों को अपने शरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

भारत vs न्यूजीलैंड, मैच के लिए फैंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस

. ​

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India