IND vs NZ: टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

दुबई में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हिस्सा लेने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सोमवार शाम जयपुर पहुंची है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
न्यूजीलैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर, बुधवार से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS)में होगी.

न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. वे कानपुर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में लग गए हैं. सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान किया था. टिम साउदी को टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम (BLACKCAPS) का कप्तान घोषित किया है. भारत के खिलाफ जयुपर, कोलकाता और रांची में होने वाले इन तीनों टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड के रेगूलर कप्तान केन विलियमसन मौजूद नहीं रहेंगे. 

एक ऐसा लम्हा जब सबकी आखें नम हो गईं थी, सचिन के रिटाएरमेंट स्पीच की वो लाइन बेहद खास थी

पहला मैच 17 तारीख को जयपुर में खेला जाएगा इसके बाद शुक्रवार और फिर रविवार को तीसरा मैच खेला जाएगा. टेस्ट टीम के साथ तैयारी करने के  लिए केन विलियमसन (Kane Williamson)अब जयुपर में अपनी टीम को ज्वाइन करेंगे. "टिम साउदी बुधवार को शुरुआती गेम के लिए टी 20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सेंटनर दोनों श्रृंखलाओं के लिए उपलब्ध हैं. लॉकी फर्ग्यूसन भी अपनी चोट से उभर रहे हैं और उम्मीद है कि वे टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. 

Advertisement

न्यूजीलैंड (New Zealand) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर बुधवार से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS)में होगी. दूसरा T20I शुक्रवार को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को तीसरा और अंतिम T20I मैच खेला जाएगा.  T20I सीरीज़ के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ होगी, जिसका दूसरा मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

दुबई में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हिस्सा लेने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सोमवार शाम जयपुर पहुंची है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विलियमसन ने कीवी टीम के लिए फाइनल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने केवल 48 गेंदों में 85 रन बनाए थे, लेकिन ये रन भी उस मैच में जीत के लिए कम पड़ गए,  क्योंकि मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया और न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 का चैंपियन बनने से रोक  दिया. 

Advertisement

NZ T20I: टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी. 

VIDEO:  ​टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence