Ind vs Nz: "मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि...", राहुल ने पंत के साथ मुकाबले को लेकर साफ किए हालात

India vs New Zealand: केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिए कि भारतीय प्रबंधन न्यूजीलैंड के खिलाफ XI में कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

शुक्रवार को इस तरह की खबरें आईं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ (ind vs nz) चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय XI में ऋषभ पंत चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. ग्रुप ए में यह दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच है. और अब जबकि प्रबंधन केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर आजमा चुका है, तो इस में हालात (प्वाइंट्स टेबल) के हिसाब से भी XI चुन सकता है. भारतीय टीम पहले से ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और बहुत हद तक दक्षिण अफ्रीका से भिड़ सकता है.  शुक्रवार को केएल राहुल (KL Rahul) खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने कई अहम मु्द्दों पर स्थिति साफ की है. 

इस सवाल पर केएल राहुल ने कहा, "यह वह विकल्प है, जिसकी ओर टीम प्रबंधन अगले  मैच में देख सकता है. मैं टीम प्रबंधन ग्रुप में नहीं हूं, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि प्रबंधन न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी खिलाड़ियों को आजमा सकत है." वहीं, केएल राहुल ने विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत से कड़े मुकाबले को लेकर भी जवाब दिया. 

केएल बोले,  "जब ऋषभ पंत जैसा टैलेंटेड खिलाड़ी टीम का हिस्सा होता है, तो निश्चित तौर पर दबाव होता है. मैं इसे लेकर झूठ नहीं बोलूंगा. लेकिन मुझे जिम्मेदारी दी गई है और मैं उसे निभाने की कोशिश करता हूं", पिछले मैचों में कीपिंग से निराश करने वाले राहुल ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा,  "नंबर- 6 या सात पर मैं जानता हूं कि मुझे बहुत ही ऊंचे स्ट्राइक-रेट के सात खेलना है औ मैं प्रैक्टिस में इसी पहलू पर ध्यान देता हूं"

Advertisement

 भारतीय टीम इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: फ्लावर नहीं, फायर निकला जेलेंस्की, ट्रंप-वेंस चीखते रहे, लेकिन वो नहीं दबा