Ind vs Nz: "भारत की बैटिंग देख मैं हैरान नहीं था क्योंकि...", शतकवीर डारेल मिशेल ने कही बड़ी बात

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: मिचेल ने 134 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास ऊंट के मुंह में जीरे जैसा रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुंबई:

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कहा कि बुधवार को सेमीफाइनल (Ind vs Nz semifinal) में  भारत को शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखकर उन्हें हैरानी नहीं हुई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 का विशाल स्कोर खड़ा किया था न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई थी. उसकी तरफ से मिचेल ने 134 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास ऊंट के मुंह में जीरे जैसा रहा. 

मिचेल न्यूजीलैंड की हार के बाद संवाददाताओं से कहा,‘उन्होंने पूरे विश्व कप में इसी तरह की क्रिकेट खेली है. भारत जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसके प्रति वह पूरी तरह से समर्पित है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. उनका सामना करने के लिए हमारे पास अपनी रणनीति थी लेकिन श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया.'

Advertisement

उन्होंने कहा,‘यह निराशाजनक है कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. मुझे उम्मीद थी कि ओस का थोड़ा प्रभाव पड़ेगा और हम लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे. लेकिन भारत को पूरा श्रेय जाता है. उन्होंने लगभग 400 रन का स्कोर बनाया और जिस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए थी उसी तरह से की.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया