India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत के खिलाफ (Ind vs Nz Final) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद कीवी ओपनरों ने सात ओवरों में 51 रन जोड़े, तो टीम इंडिया की शारीरिक भाषा बदलने के साथ ही तमाम पंडितों के सुर भी बदलने लगे थे. पिच भी आसान खेल रही थो ये पंडित न्यूजीलैंड के तीन सौ प्लस स्कोर की बातें करने लगे थे. लेकिन पहले वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को चलता किया, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया, जो पूरे मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया. यह सही है कि कप्तान रोहित शर्मा फाइनल में बेहतरीन पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बन गए, लेकिन जो बड़ा टर्निंग प्वाइंट कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने किया, वह किसी प्लेयर ऑफ द मैच से कम नहीं था. यादव ने कीवियों पर ऐसा प्रचंड प्रहार किया कि उसकी बल्लेबाजी ऐसी दहली कि आखिर तक फिर बमुश्किल ही संभल नहीं सकी. यह इस बड़े टर्निंग प्वाइंट का ही असर रहा कि एक समय कहीं बड़ा दिख रहा न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 251 रनों पर सिमट कर रह गया. अगर यह बड़ा टर्निंग प्वाइंट नहीं ही आता, तो न्यूजीलैंड फाइनल में कहीं बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहता.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Nz Final: इस वजह से शमी के हाथ से बार-बार टपक रहे फॉलो-थ्रू में कैच, वजह जान लें
इस टर्निंग प्वाइंट के क्या कहने !
जब 13 गेंदों के भीतर दो सबसे बड़े बल्लेबाजों को कोई गेंदबाज चलता कर दे, तो इसे सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट न कहा जाए, तो क्या कहा जाए. कुलदीप यादव ने ऐसा ही किया. पहले उन्होंने फेंके पारी के 11वें ओवर की पहली गुगली गेंद पर रवींद्र रचिन की गिल्लियां बिखेरीं. कीवी इससे संभले भी नहीं थे कि करीब 2 गेंद बाद कुलदीप ने पिछले मैच के शतकवीर विलियमसन को अपनी ही गेंद पर लपककर न्यूजीलैंड ड्रेसिंग रूम के होश उड़ाते हुए करोड़ों भारतीयों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विलियमसन क्या आउट हुए कि न्यूजीलैंड पिछले पांव पर आ गई. और पिछले पांव पर क्या आई कि स्कोर बनाने के मामले में पिछले पांव पर ही अटकी रह गई
कुलदीप के लिए पूरा टूर्नामेंट एक तरफ और फाइनल एक तरफ
फाइनल मुकाबले से पहले तक कुलदीप अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद पांच ही विकेट चटका सके थे, लेकिन उन्होंने अपना दम तब दिखाया, जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. और इस लेफ्टी चाइनमैन बॉलर ने न्यूजीलैंड के दो सबसे बड़े विकेट लेकर मानो मैच की पूरी दशा ही बदल दी. कहा जा सकता है कि कुलदीप के लिए पूरा टूर्नामेंट एक तरफ और फाइनल एक तरफ! और फिर बाद में रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ लड़खड़ाए जरूर, लेकिन उन्होंने खासकर कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के बड़े टर्निंग प्वाइंट पर मुहर लगा दी.