Ind vs Nz Final: यह खिलाड़ी चोटिल हेनरी की जगह लेने को तैयार, फाइनल की न्यूजीलैंड XI में होगा एक और बदलाव, नजर दौड़ा लें

India vs New Zealand Final: मेगा फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए हेनरी की चोट बड़ा सिरदर्द हो चला है, तो वहीं कीवी एक और बदलाव करने का मन बना चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs nz Final: मेगा फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए स्टार बॉलर का चोटिल होना एक बड़ा झटका है
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मेगा जंग को लेकर माहौल बनने लगा है. पूर्व दिग्गजों की बयानबााजी शुरू हो चुकी है, तो न्यूजीलैंड की तरफ से भी स्टेटमेंट आने शुरू हो गए हैं. वहीं, फाइनल से पहले ही कीवी टीम के लिए निराश करने वाली खबर है कि सेमीफाइनल मैच में कैच लेने की कोशिश में चोटिल होने वाले वाले पेसर मैट हेनरी (Matt Henry) खिताबी मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. या लगभग हो चुके है. चलिए आप जान लीजिए कि कौन से वो दो खिलाड़ी हैं, जो हेनरी की जगह ले सकते हैं. और ये हैं नॉथन स्मिथ और जैकब डफी.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Nz Final: 'स्पिन का जाल' तय करेगा खिताब, भारत अभी तक बीस, लेकिन कीवी भी कर सकते हैं पलटवार

इनमें से किसी एक को मिलेगी जगह

ऑलराउंडर नॉथन स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं. दोनों ही फॉर्मेटों में उन्होंने सात-सात विकेट चटकाए हैं. नॉथन उपयोगी बैटिंग भी कर लेते हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 42, तो वनडे में 17 रन है. वहीं, दूसरे खिलाड़ी जैकब डफी हैं, जो दाएं हत्था मीडियर पेसर हैं. उनका वनडे में 11 और टी20 में 11 मैचों का अनुभव है. वनडे में उन्होंने 19, तो टी20 में भी इतने ही विकेट चटकाए हैं. हालांकि, डफी की तुलना में नॉथन बैटिंग बेहतर कर लेते हैं, लेकिन जगह लेने की संभावना डफी की ज्यादा है. नॉथन का एक माइस प्वाइंट यह है कि वह नई गेंद के साथ बॉलिंग नहीं करते.

Advertisement

विल यंग की जगह आएंगे कॉन्वे

विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक जड़कर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म की हवा निकल गई. पिछले तीन मैचों में वह सिर्फ 14.33 के औसत से 43 रन ही बना सके. उनका सट्राइक-रेट 67.18 का रहा. वहीं, यंग भारत के खिलाफ खेले दो वनडे मैचों में 39 रन ही बना सके हैं. भारत के खिलाफ लेफ्टी कॉन्वे का बल्ला कहीं बेहतर बोला है. उन्होंने 8 वनडे में 38.33 के औसत से 230 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित XI इस प्रकार है:

Advertisement

1. मिचेल सैंटनर (कप्तान) 2. रचिन रवींद्र 3. डेवोन कॉन्वे 4. केन विलियमसन 5. डारेल मिशेल 6. टॉम लैथम (विकेटकीपर) 7. ग्लेन फिलिप्स 8. मिचेल ब्रेसवेल 9. कायले जैमिसन 10. जैकब डफी 11. विलियम ओ राउरके

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया