Ind vs Nz Final: 'तब मैंने ऐसा करने का फैसला किया क्योंकि...', वरुण चक्रवर्ती ने किया रणनीति का खुलासा

CT 2025 Final: जब न्यूजीलैंड के ओपनरों ने शुरुआत में ही भारत पर वार किया, तो यह वरुण चक्रवर्ती ही थे, जिन्होंने विल यंग को चलता कर भारत के लिए 'गेट' खोला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती ने लगभग हर मैच में शानदार गेंदबाजी की
नई दिल्ली:

varun chakravarthy brilliant bowling:  चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले (Ind vs Nz Final) में शानदार शुरुआत के बाद एक समय न्यूजीलैंड टीम तीन सौ पार का स्कोर देखने का सपना देख रही थी, लेकिन मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती आए, तो उन्होंने इस सपने को तार-तार कर दिया.न्यूजीलैंड की पारी 251 पर खत्म होने के बाद उन्होंने प्लान का खुलासा किया कि कैसे भारत एक आसान पिच पर न्यूजीलैंड को सीमित करने में सफल रहा. वरुण ने पिछले मैचों की तरह फाइनल मे भी शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Nz Final: पूरा टूर्नामेंट एक तरफ, फाइनल का यह टर्निंग प्वाइंट एक तरफ, अब समझो हो ही गया

न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद वरुण ने कहा, 'पिछले दो मैचों की तुलना में यह अच्छी विकेट थी. और यहां गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी. यह समझने के बाद मैंने स्टंप के दायरे की लाइन में गेंदबाजी करने का फैसला किया. और बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार किया'. वरुण बोले, 'मुझे डेथ ओवरों में और पावर-प्ले में बॉलिंग करना बहुत ही पसंद है. यह मुझे विकेट चटकाने का अवसर प्रदान करता है.' 

Advertisement

न्यूजीलैंड पारी का पहला विकेट लेने वाले वरुण बोले, 'मैं कुलदीप, जड्डू भाई और अक्षर  से बातें करना पसंद करता हूं. मैं इस व्यवस्था में नया हूं और अच्छे रिश्ते बनाने की ओर निहार रहा हूं',252 के लक्ष्य को लेकर वरुण ने कहा, 'यह छोटा स्कोर है. अगर हम शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो इस स्कोर को हासिल किया जा सकता है.'

Advertisement

शानदार स्पेल रहा वरुण का

कुल मिलाकर वरुण ने फाइनल में अपना काम बखूबी ढंग से किया. उन्होंने टीम को जरूरत के समय ब्रेक-थ्रू दिलाकर विल यंग को चलता किया, तो फिर जमकर खेल रहे ग्लेन फिलिप्स की 38वें ओवर में गिल्लियां बिखेरकर कीवियों को एक और बड़ा झटका दिया. वरुण ने दस ओवरों के स्पेल में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 252 रनों पर रोकने में उनका बहुत ही अहम योगदान दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Barsana Holi Celebration: राधा रानी की नगरी में होली की धूम, देखें दुनिया की सबसे फेमस होली