IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में किसकी हो सकती है टीम में एंट्री, द्रविड़ ने विस्तार से बताया प्लान

India vs New Zealand: भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘जाहिर है हार्दिक हमारे चार तेज गेंदबाजों में से एक था और उसके नहीं होने पर हमें बस यह देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ जा सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 25 mins
धर्मशाला:

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahuld Ravid) ने स्वीकार किया कि रविवार को जारी World Cup 2023 में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले में उन्हें चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कमी खलेगी और उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन प्रभावित होगा, लेकिन उन्हें उपलब्ध 14 खिलाड़ियों के साथ की सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना होगा. पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण के दौरान टखने में चोट लगा बैठे थे और वह टीम के साथ यहां नहीं आए हैं. द्रविड़ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बेशक वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और वह एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं. इसलिए हमें टीम को अच्छी तरह से संतुलित करने में मदद करता है, लेकिन वह इस मुकाबले में नहीं खेल पाएगा. इसलिए हमें इसे ध्यान में रखते हुए देखना होगा कि सबसे अच्छा संयोजन क्या है और हम सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘अंत में हमें उन 14 खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा जो उपलब्ध हैं. कभी-कभी आप उम्मीद करते हैं कि इस तरह की चीजें हो सकती हैं. इसीलिए आपके पास एक टीम है. हमें यह देखना होगा कि इन परिस्थितियों और इन विकेटों को देखते हुए क्या सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन हां, शायद उस तरह का संतुलन नहीं होगा जैसा हमने पहले चार मैचों में देखा था.' पांड्या के बाहर होने पर भारत एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और एक विशेषज्ञ गेंदबाज के साथ उतर सकता है और ऐसी स्थिति में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है.

Advertisement

टीम में शार्दुल की भूमिका पर द्रविड़ ने कहा, ‘शार्दुल की भूमिका स्पष्ट है, वह हमारे लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर है. वह जिन मैचों में खेला है उनमें हमने उसे विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के रूप में देखा है. वह हमारे लिए बीच के ओवरों में गेंदबाजी करता है और कुछ विकेटों पर हमारे लिए चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प की तरह दिखता है, जिसकी शायद आवश्यकता होगी.' उन्होंने कहा, ‘बेशक पिछले कुछ मुकाबलों में उसे निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन निश्चित रूप से वह अपनी बल्लेबाजी के लिए नेट्स पर बहुत मेहनत कर रहा है और हम इस पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. हमने देखा है कि उसमें कुछ बड़े शॉट लगाने और कुछ अच्छे शॉट खेलने की क्षमता है. हमने इसे संभवतः टेस्ट क्रिकेट में अधिक देखा है, एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक इतना नहीं देखा है क्योंकि उन्हें अधिक बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला है, लेकिन निश्चित रूप से गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में वह हमारे लिए उपयुक्त है.'

Advertisement

भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘जाहिर है हार्दिक हमारे चार तेज गेंदबाजों में से एक था और उसके नहीं होने पर हमें बस यह देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ जा सकते हैं. हम निश्चित रूप से तीन तेज गेंदबाजों या तीन स्पिनरों के साथ जा सकते हैं. इस तरह के संयोजन के साथ, हम अभी भी उसे खिला सकते हैं और अश्विन को खिला सकते हैं और जडेजा को ऊपर (बल्लेबाजी क्रम में) ले जा सकते हैं.' द्रविड़ ने कहा कि टीम का थिंक टैंक विभिन्न संयोजन पर विचार कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अलग अलग संयोजन हैं. हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हमारी एकादश क्या होगी. लेकिन हां, मुझे लगता है कि हम अलग-अलग, विभिन्न संयोजनों के साथ आ सकते हैं. जाहिर तौर पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ, शमी जैसे किसी खिलाड़ी का बाहर बैठना और उसे इस मैच में मौका देना एक बढ़िया विकल्प है. अश्विन बाहर बैठे हैं जो स्तरीय खिलाड़ी हैं. इसलिए हार्दिक के वापस आने तक हम इस पर विचार करते हुए दो या तीन संयोजनों का उपयोग कर सकते हैं.' न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनरों और लेग स्पिनरों के खिलाफ इशान किशन को शीर्ष क्रम में मौका देने के संदर्भ में द्रविड़ ने कहा, ‘ईशान का होना अच्छा है. वह अच्छा खेल रहा है. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है लेकिन जैसा कि हमने देखा, सूर्या (सूर्यकुमार यादव) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में आ गया था. उसने कुछ शानदार पारियां खेलीं. जैसा कि हम जानते हैं, स्पिन के खिलाफ शानदार खिलाड़ी. बाएं हाथ की स्पिन या ऑफ स्पिन या किसी भी प्रकार की स्पिन के खिलाफ.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Chembur के एक घर में लगी आग, परिवार के 7 लोगों की मौत | Chembur Fire News