कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के लिए बनाए हैं खास प्लान, रोहित ने भी बताई अपनी रणनीति

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर कोच काम शुरू हो जाएगा. पहला टी-20 मैच 17 नवंबर से खेला जाएगा. टी-20 सीरीज से पहले द्रविड़ ने पत्रकारों से लाइव बात की और भारतीय टीम के खास प्लान का भी जिक्र किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ ने की मीडिया से बात

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर कोच काम शुरू हो जाएगा. पहला टी-20 मैच 17 नवंबर से खेला जाएगा. टी-20 सीरीज से पहले द्रविड़ ने पत्रकारों से लाइव बात की और भारतीय टीम के खास प्लान का भी जिक्र किया. द्रविड़ ने भारतीय टीम को लेकर बात की और कहा कि टीम जोश में हैं और एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ेगी. द्रविड़ ने कहा कि उनके लिए तीनों फॉर्मेंट अहम होगें और तीनों फॉर्मट में खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा. द्रविड़ ने सीधे तौर पर कहा कि उनका मकसद होगा कि टीम के खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्मेंस करें.

युजवेंद्र चहल ने बताया उस स्पिनर का नाम जो है सबसे ज्यादा खतरनाक, उसकी कोई तुलना नहीं..

अलग प्रारूप के लिए अलग टीम की रणनीति पर बोले द्रविड़
राहुल द्रविड़़ ने सीधे तौर पर कहा कि 'हम उस बिंदु पर नहीं हैं जहां हम अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग टीमों की तलाश कर रहे हैं'. इस समय हमें खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सम्मान करने की जरूरत है. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और चालू रहें और ये चुनौतीपूर्ण समय है इसलिए मैं खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन्हें आराम मिले. द्रविड़ ने कहा कि वो चाहते हैं कि खिलाड़ी रेस्ट भी करें और उन खिलाड़ियों को भी मौका मिले जो टीम में आने के हकदार हैं. इस समय मैं अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग टीमों की तलाश नहीं कर रहा हूं.

रोहित शर्मा ने कहा, खिलाड़ियों को मिलेगी अपने तरीके से खेलने की छूट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मीडिया से बात की और कहा कि, मेरे कप्तानी में खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की छूट होगी. उनपर दवाब नहीं बनाया जाएगा. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी फीयरलेस क्रिकेट खेलें. खिलाड़ियों को निडर होकर खेलने देने में हमारी भूमिका अहम होगी. हमें उन्हें यह आश्वासन देना चाहते हैं कि खुलकर अपना गेम खेलें.

Advertisement

IND vs NZ: कोच द्रविड़ ने हिट मैन को कराया बल्लेबाजी प्रैक्टिस, रोहित ने जड़े लंबे-लंबे छक्के, देखें Video

Advertisement

ऑलराउंडर को रोहित ने माना अहम
मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर की भूमिका को टीम के लिए काफी अहम माना है. रोहित ने कहा कि, टीम सिर्फ एक या दो लोगों पर नजर नहीं रख रही है. एक सफल टीम बनने के लिए हमसे जो भी जरूरी होगा, हम वो करेंगे.

Advertisement

रोहित ने वर्कलोड पर भी की बात
वर्कलोड प्रबंधन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खिलाड़ी मशीन नहीं हैं. समय निकालना जरूरी है. खिलाड़ियों की ताजगी बेहद जरूरी है. हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी आगे की चुनौतियों के लिए तरोताजा रहें.

Advertisement

VIDEO:टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?