IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चला कैप्टन कोहली का बल्ला तो बनाएंगे ये तीन बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला चलता है तो वह कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

विराट कोहली आज बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

दुबई:

एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबले में आज भारतीय टीम (India) का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  (New Zealand National Cricket Team) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) से लोगों को आज एक बार फिर ऐसे ही एक उम्दा पारी की दरकार रहेगी. मैच के दौरान भारतीय कप्तान का बल्ला चलता है तो वह कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार हैं- 

इस मामले में बाबर आजम को छोड़ेंगे पीछे:

27 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने T20I क्रिकेट में बतौर कप्तान 13 बार 50 प्लस की पारी खेली है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान T20I क्रिकेट में 13 बार 50 प्लस का स्कोर किया है. ऐसे में किंग कोहली के बल्ले से अगर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और 50 प्लस की पारी निकलती है तो वह T20I क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. 

IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण

कैप्टन कोहली बनाएंगे सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड:

विराट कोहली ने T20I क्रिकेट में अबतक 91 मैच खेलते हुए 85 पारियों में 52.7 की एवरेज से 3216 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान 290 चौके निकले हैं. भारतीय कप्तान मौजूदा समय में T20I क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित हैं. कोहली के बल्ले से अगर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ छह चौके निकलते हैं तो वह T20I क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड आयरलैंड के 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के नाम दर्ज है. स्टर्लिंग ने T20I क्रिकेट में 92 मैच की 91 पारियों में 295 चौके लगाए हैं.

Advertisement

पूरा होगा छक्कों का शतक:

कैप्टन कोहली का बल्ला अगर कीवी टीम के खिलाफ गरजता है तो वह T20I क्रिकेट में आज छक्कों का भी शतक पूरा कर सकते हैं. दरअसल कोहली ने देश के लिए T20I क्रिकेट में अबतक 91 छक्के लगाए हैं. उनके बल्ले से आज कीवी टीम के खिलाफ नौ छक्के और निकलते हैं तो वह T20I क्रिकेट में 100 छक्कों के नए कीर्तिमान को छू लेंगे.

Advertisement

Video: क्रिस वोक्स ने अजीबोगरीब अंदाज में लिया कैच, खुद भी नहीं कर पाए यकीन

T20I क्रिकेट में फिलहाल सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है. गुप्टिल ने T20I क्रिकेट में 147 छक्के लगाए हैं. इसके बाद रोहित शर्मा (133), क्रिस गेल (122), इयोन मोर्गन (116), इविन लुईस (110), एरोन फिंच (109) और कॉलिन मुनरो (107) का नाम आता है.

Advertisement