India vs New Zealand 3rd Test, Ravindra Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है. शुक्रवार को मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने घरेलू टेस्ट में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर की बराबरी भी की. दोनों गेंदबाजों के नाम अब घरेलू मैदान पर 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. बता दें, जडेजा के पांच विकेटों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर समेट दी.
यह एक कारनामा है जिसने उन्हें टेस्ट स्पिनरों की सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है. वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 73 घरेलू टेस्ट मैचों में 45 बार 'पांच' विकेट लिए हैं.
घरेलू मैदान पर पांच विकेट (जो उनका 12वां फाइफर था) ने उन्हें कपिल देव, ग्लेन मैकग्रा और वकार युनुस जैसे कुछ अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. सभी स्पिनरों में से सिर्फ सात खिलाड़ी ही उनसे आगे हैं. सक्रिय क्रिकेटरों में सिर्फ आर अश्विन (29) और शाकिब अल हसन (14) ही घरेलू मैदान पर ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड रखते हैं.
जडेजा वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दसवें बाएं हाथ के स्पिनर बन गए. इसी मैदान पर टेस्ट खेल रहे एजाज पटेल ने भी 2021 में भारत के खिलाफ पारी में सभी दस विकेट लिए थे.
इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रवींद्र जडेजा के नाम अब 77 टेस्ट की 145 पारियों में 314 विकेट हैं. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 मैचों की 188 पारियों में 311 विकेट हासिल किए थे, जबकि जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए थे.
बात अगर मैच की करें तो भारत ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 20 मिनट में ही लय गंवा दी जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 86 रन हो गया. बाए हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 65 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट चटकाए.
भारत की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी बनी रही और टीम ने आठ गेंद के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसकी शुरुआत यशस्वी जायसवाल (30) के अजीबोगरीब रिवर्स स्लॉग स्वीप शॉट से हुई. बेंगलुरु में आठ विकेट और पुणे में 113 रन से हारने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बेताब है लेकिन यह मुकाबला हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा है. विराट कोहली (04) पहले दिन के खेल के अंतिम चरण में रन आउट हो गए जिससे भारत को बड़ा झटका लगा.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Babar Azam: "सीनियर और जूनियर दोनों..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बाबर आजम ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान ही नहीं बल्कि घरेलू मैदान भी बदलना तय, जानें क्या है कारण