Ind vs Nz 3rd Test: जडेजा का बड़ा कारनामा, बने केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज

Ravindra Jadeja's special record: जडेजा ने जो कारनामा मुंबई में किया, वह ऐसे समय आया, जब टीम इंडिया को इसकी बहुत सख्ती से दरकार थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs New Zealand 3rd Test: रवींद्र जडेजा ने मुंंबई में दिखाया कि वह भारत के लिए क्या कर सकते हैं
नई दिल्ली:

Ravindra Jadeja special Record: थोड़ा देर हो गई, लेकिन बावजूद इसके रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz 3rd Test) के खिलाफ मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में वह कर दिखाया, जिससे टीम रोहित मेहमान टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज का स्कोर 2-1 करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Championship) फाइनल के टिकट पर घिर आए संशय रूपी बादलों को कुछ कम कर सकती है. यहां से गेंद अब पूरी तरह से बल्लेबाजों के पाले में है. बहरहाल, जडेजा ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह प्रदर्शन कर दिखाया, जो उनसे पहले सिर्फ और सिर्फ रविचंद्रन अश्विनन ही कर सके हैं. पहली पारी में 65 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाते हुए मैच में दस विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया. यह जडेजा का मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल ही दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 110 रन देकर दस विकेट चटकाए थे, तो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जड्डू रन 146 रन देकर 10 विकेट लिए. 

पहली बार किया जडेजा ने यह कारनामा

जडेजा यूं तो मैच में दस विकेट अब दो बार चटका चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब उन्होंने मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए.इस तरह वह मैच में चटकाए कुल दस विकेटों के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए. जडेजा से पहले यह कारनामा रविचंद्रन अश्विन ने किया था और उन्होंने मैच में दस विकेट एक नहीं,बल्कि दो  बार चटकाए हैं. 

घरेलू जमीं पर बढ़ते "पंजे"

दूसरी पारी में चटकाए गए पांच विकेट के साथ ही यह कुल मिलाकर 13वां मौका रहा, जब जडेजा ने भारतीय धरती पर पंजा जड़ा. इससे पहले पहली पारी के पांच विकेट के साथ ही जडेजा ने घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले किसी एक स्पिनर के रिकॉर्ड  की बराबरी की थी. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया था. दूसरी पारी के बाद अब रवींद्र जडेजा के नाम अब 77 टेस्ट की 146 पारियों में 319 विकेट हैं. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 मैचों की 188 पारियों में 311 विकेट हासिल किए थे, जबकि जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए थे. बहरहाल, अपनी जमीन पर सबसे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पाकिस्तान के अब्दुल कादिर (12 बार) के रिकॉर्ड की बराबरी जडेजा ने पहली पारी में की थी. अब जडेजा 13वीं बार कारनामा करने के साथ ही कादिर को अपदस्थ कर पहली पायदान पर इस मामले में आ गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान भूख से लड़ेगा या भारत से? | Phalgam Attack | News@8
Topics mentioned in this article