IND vs NZ 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव, हरभजन सिंह भी नहीं कर पाए थे ऐसा

IND vs NZ 3rd Test, Ravichandran Ashwin: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े में हो रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले में अनिल कुंबले को पछाड़कर वानखेड़े स्टेडियम का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने अनिल कुंबले को पछाड़कर वानखेड़े स्टेडियम का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Ravichandran Ashwin break Anil Kumble Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर थी. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में  171 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड के पास 143 रनों की बढ़त है और उम्मीद है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मैच अपने नाम करे. भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में उसकी नजरें क्लीन स्वीप से बचने की है. वहीं मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

अश्विन इस सीरीज में अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लेकिन मुंबई में उन्होंने न्यूजीलैंज की दूसरी पारी में तीन विकेट झटके. इसके साथ ही अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के नाम अब इस मैदान पर छह मैचों में 41 विकेट हैं. इससे पहले वानखेड़े में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने इस मैदान पर 7 मैचों की 14 पारियों में 38 विकेट झटके थे.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कपिल देव हैं. कपिल देव ने 11 मैचों की 21 पारियों में वानखेड़े में 28 विकेट ही झकटे थे. वहीं हरभजन सिंह ने वानखेड़े में खेले 5 मैचों की 10 पारियों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने चार बार इस मैदान पर फोर-विकेट हॉल लिया है, जबकि तीन बार फाइव विकेट हॉल लिया है.

Advertisement

बात अगर तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की करें तो बांए हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (52 रन पर 4 विकेट) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (63 रन पर 3 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट 171 रन पर खो दिए और उसके पास 143 रन की बढ़त है. इससे पहले, शुभमन गिल (90), ऋषभ पंत (60) और वॉशिगटन सुंदर (नाबाद 38) की शानदार पारियों से भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी के 235 रन बनाए थे.

Advertisement

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में एकमात्र संघर्ष करने वाले बल्लेबाज विल यंग रहे, जिन्होंने 100 गेंदों में 51 रन में दो चौके और एक छक्का जड़ा. अश्विन ने यंग को अपनी ही गेंद पर कैच किया. डेवॉन कॉनवे ने 22, डेरिल मिचेल ने 21 और ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बनाए. जडेजा ने मैट हैनरी को 10 रन पर जैसे ही बोल्ड किया, उसी के साथ दिन का खेल समाप्त हो गया. एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के विल यंग-डेरिल मिशेल ने मिलकर रच दिया इतिहास, दो दशक बाद भारत में टेस्ट में हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी..." ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर नीलामी में होगी पैसी की बरसात

Featured Video Of The Day
Christmas 2024: Joe Biden ने क्रिसमस पर White House की रंगीनियां पूरी दुनिया के आगे पेश की
Topics mentioned in this article